Breaking News

सूचना एवं प्रद्योगिकी पखवाड़ा के राज्यस्तरीय आयोजन में मुंगेली के लहराया परचम

छ ग ब्यूरो चीफ पी बेनेट,,

*सूचना प्रौद्योगिकी पखवाड़ाT के राज्यस्तरीय आयोजन में मुंगेली का परचम लहराया*
पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी जी की जयंती के अवसर 20अगस्त 2019 से 10सितंबर2019 तक “सूचना प्रौद्योगिकी पखवाड़ा” मनाया गया ।जिसकेअंतर्गत स्कूलों में विकासखंड एवं जिला स्तरीय प्रतियोगिता पश्चात चयनित प्रतिभागियों के लिए राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन जे.आर. दानी कन्या उ. माध्यमिक विद्यालय रायपुर में 11 सितंबर 2019 को आयोजित किया गया। जिसमें मुंगेली जिला से निबंध, चित्रकला, वादविवाद नाटक एवं नृत्य कला स्पर्धा में प्राथमिक पूर्व माध्यमिक एवं हाईस्कूल /हायर सेकेंडरी स्तर के 28 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। जिसमें राज्य स्तर पर प्राथमिक स्तर से चित्रकला प्रतियोगिता में *शासकीय प्राथमिक शाला हरनाचाका लोरमी के आदित्य यादव ने तृतीय एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता में शासकीय प्राथमिक शाला पण्डरभट्टा मुंगेली के कु.उन्नति ने प्रथम स्थान प्राप्त कर* मुंगेली का गौरव बढ़ाया है। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में चयनित प्रतिभागियों को स्कूल शिक्षा मंत्री माननीय श्री प्रेमसाय सिंह टेकाम एवं संचालक लोक शिक्षण संचालनालय श्री एस प्रकाश ने पुरस्कृत कर सम्मानित किया । राज्य स्तर पर चयनित दोनों प्रतिभागी बालक-बालिकाओं को जिला शिक्षा अधिकारी श्री जी पी भारद्वाज एडीपीओ श्री अजय नाथ जिला मिशन समन्वयक समग्र शिक्षा श्री वाचस्पति सिंह नोडल अधिकारी एस डी बंजारे जिला कार्यक्रम प्रभारी ए के सोनी सहायक नोडल अधिकारी एस एस राजपूत ने बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

महतारी वंदन योजना की 09वीं किश्त जारी, मुंगेली जिले के 02 लाख से अधिक महिलाएं हुईं लाभान्वित

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट महतारी वंदन योजना की 09वीं किश्त जारी, मुंगेली जिले …