छःग। ब्यूरो चीफ पी बेनेट*7389105897)
तखतेश्वर मंदिर के प्रांगण में महाशिवरात्रि पर्व मनाया गया।मेला का हुवा आयोजन,भव्य शाही बारात निकाली गयी……..
तखतपुर- तखतपुर शहर के जनकपुर में स्थित ऐत तखतेश्वर महादेव मंदिर में महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर उत्सव का माहौल रहता है।मंदिर के प्रांगण में इस दिन मेला का भी आयोजन किया जाता है।
महाशिवरात्रि के अवसर पर जनकपुर स्थित तखतेश्वर महादेव के ऐतिहासिक मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालु दर्शन,पूजन और अभिषेक के लिए पहुंचे,दिनभर श्रद्धा का सैलाब ऐसा उमड़ा की श्रद्धालुओं को कतार में खड़ा होकर भोलेनाथ के दर्शन करने पड़े,शाम होते ही शिव मंदिर आकर्षक विद्युत साज सज्जा से जगमगा उठा,धरती से लेकर गगन तक ऊं नम: शिवाय, भोले शंकर भोले नाथ,शिव भोला भंडारी आदि जयकारों से गूंज उठा।
इस दौरान शहर के तखतेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में एक दिवसीय शिवरात्रि मेले का आयोजन किया गया।वहीं तखतेश्वर महादेव के दर्शन और अभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की कतार गर्भ गृह से लेकर मंदिर के गेट तक लग चुकी थी,एक तरफ महिला, दूसरी ओर पुरूष कतार में खड़े होकर भोलेनाथ के जयकारे लगाते हुए दर्शन के लिए आगे बढ़ते जा रहे थे। देर समय तक शिव मंदिर में श्रद्धालुओं की आवाजाही लगी रही।
महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर भगवान भोलेनाथ की शाही बारात तखतेश्वर मंदिर से गाजे बाजे के साथ प्रारंभ हुई।शाही बारात में डीजे और ढोल की थाप पर भक्तजन भोले की भक्ति में झूमकर नाचे।नगर में कई जगहों पर सामाजिक संस्थाओं,विभिन्न समाज जनों ने प्रसादी वितरण कर शाही बारात का भव्य स्वागत किया।अंत में शाही बारात तखतेश्वर महादेव मंदिर पहुंची। जहां महाआरती एवं महाप्रसादी का वितरण किया गया।भव्य शाही बारात में भारी संख्या में शिवभक्त नगरवासी उपस्थित रहे।
तखतेश्वर मंदिर के प्रांगण में महाशिवरात्रि पर्व मनाया गया।मेला का हुवा आयोजन,भव्य शाही बारात निकाली गयी……..