Breaking News

ख़बर का हुआ बड़ा असर,,, सेमरसल का राघव कश्यप का अवैध क्लिनिक मेडिकल के आड़ में हो रहा था संचालित , क्लिनिंक ,और मेडिकल सील,,

छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)

जिला प्रशासन झोला छाप डॉक्टरों पर कस रहा है लगाम,,नर्सिंग होम एक्ट के नियमो का सख्ती से होगा पालन,, सेमरसल का अवैध क्लिनिक को किया गया सील,,                कथित डॉ राघव  कश्यप

मुंगेली:-  मुंगेली जिले के लोरमी   ब्लॉक के सेमरसल में मरीजों के स्वास्थ्य के साथ   लगातार खिलवाड़ किया जा   रहा था   राघव कश्यप नाम का व्यक्ति अपने आप को बड़ा डॉक्टर बताकर लंबे समय से कश्यप मेडिकल दुकान की आड़ में क्लीनिक का संचालन कर रहा है. उसके पास ना कोई एमबीबीएस की डिग्री है, ना कोई क्लीनिक के नाम पर रजिस्ट्रेशन है, ना ही क्लिनिक चलाने के लिए कोई लाइसेंस है. फिर भी क्लिनिक का संचालन कर रहा था,, इस खबर को  ISB24NEWS   प्रमुखता से उठाया था,, तब जिले के स्वस्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया अंतः  अवैध संचालित क्लिनिक को सील कर दिया गया।

 बतादे की लोरमी ब्लाक के ग्राम    सेमरसल में संचालित राधेश्याम  क्लिनिक को आज सील  कर दिया है छापामार कार्रवाई में शामिल अधिकारियों ने बताया कि मेडिकल स्टोर की आड़ में  क्लिनिक  का संचालन किया जा रहा था उसकी अवधि भी 2019 में समाप्त हो चुकी थी मेडिकल स्टोर को भी सील कर दिया गया है ,वह  दवाईयों की जब्ती बनाई गई है, 3 घंटे चली इस कार्रवाई में राजस्व स्वास्थ्य व पुलिस विभाग की संयुक्त टीम शामिल थी इसमें तहसीलदार लालपुर डॉक्टर जितेंद्र पैकरा, लोरमी विनय मिश्रा ड्रग इंस्पेक्टर आशीष पांडे एसआई  बीएस ठाकुर आदि शामिल थे ,मिली शिकायतों के अनुसार जिले के ग्राम   सेमरसल स्वास्थ्य सुविधा के नाम पर एक व्यक्ति अपने आप को लोगों के सामने बताते हुए बड़े स्तर पर लंबे समय से  क्लिनिक का संचालन कर रहा था यह सब का मेडिकल दुकान की आड़ में चल रहा था उनके पास एमबीबीएस डॉक्टर की डिग्री नहीं है ना  की कोई रजिस्ट्रेशन  है, और इसे चलाने के लिए कोई लाइसेंस है, इसके बावजूद लंबे समय से यहां के आसपास के लोगों को स्वास्थ्य सुविधा के नाम पर ठगने लगा हुआ था

         रिकॉर्ड में पहले से ही  सील

ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व में स्थानीय लोगों की शिकायत पर  क्लिनिक  को बकायदा सील भी किया गया था  रिकार्ड में अभी भी यह क्लिनिक सील है  इसके बावजूद पिछले दरवाजे से मेडिकल दुकान की  आड़ में  क्लिनिक का संचालन धड़ल्ले से किया जा रहा है, यहां  इंजेक्शन ड्रिप लेकर कई तरह के इलाज का काम धड़ल्ले से चल रहा है ऐसे में सवाल ये उठता है कि जब क्लिनिक सील है तो फिर नियमों को धता बताते हुए स्वास्थ्य विभाग की मौन स्वीकृति से हो रही थी ,

     बीएमओ  डॉ. जी एस  दाऊ

इस संबंध में इलाके के बीएमओ डॉ जी एस  दाऊ ने बताया कि उक्त व्यक्ति मेडिकल दुकान की आड़ में अवैध तरीके से  क्लिनिक का संचालन कर रहा था जिसकी शिकायत मिलने पर उसे सील किया गया था वैधानिक दंडात्मक कार्रवाई के लिए राजस्व अधिकारी अधिकृत होते हैं इसलिए राजस्व और स्वास्थ्य विभाग मिलकर संयुक्त कार्यवाही की गई उक्त झोलाछाप चिकित्सक के पहले सील किया जा चुका है मगर वह कमरे बदलकर  पुनः क्लिनिक चालू कर देता है इस बार कड़ी कार्रवाई की जा रही है ताकि  दोबारा  क्लिनिक संचालन न किया जा  यह कार्यवाही अन्य अन्य स्थानों पर भी की जाएगी

     सीके ठाकुर  एसडीएम लोरमी

 स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से  इस  संबंध में प्रतिवेदन मिलने के बाद उचित वैधानिक और दंडनात्मक  कार्रवाई की जाएगी

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

भारत स्काउट्स और गाइड्स का बेसिक प्रशिक्षण शिविर का हुआ आगाज

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट भारत स्काउट्स और गाइड्स का बेसिक प्रशिक्षण शिविर का …