राजेश सोनी बिलासपुर ब्यूरो रिपोर्ट…..
फरार आरोपी को तखतपुर पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा,पुराने पारिवारिक रंजिस को लेकर,दिया घटना को अंजाम।
मुखबिर की सूचना पर तखतपुर पुलिस में हरकत आयी…….
धारदार हथियार किया गया जप्त…
आरोपी को ज्यूडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया।
तखतपुर- तखतपुर पुलिस ने हत्या के प्रयास मामले में फरार चल रहे,आरोपी को गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमाण्ड पर भेज दिया गया है।
पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के ग्रामीण के निर्देशन व एसडीओपी कोटा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारियो द्वारा फरार आरोपियों की धड़पकड़ की जा रही है।इसी कड़ी में तखतपुर निवासी आरोपी मोहम्मद अनीश उर्फ सिक्कू उर्फ सिकंदर जायसी पिता निशार अहमद जायसी उम्र 21 साल को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया।
मुखबिर द्वारा तखतपुर थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज को सूचना मिला कि हत्या की नियत से घटना को अंजाम देने वाले आरोपी सिकंदर जायसी अपने मोटर सायकिल क्रमांक cg10 EK8466 सिल्वर कलर की स्पेंडर से रायपुर से बिलासपुर आ रहा है।
सूचना पर तत्काल तखतपुर पुलिस हरकत में आयी और बिना देर किए बिलासपुर होते हुए रायपुर मुख्य मार्ग के ग्राम बैतलपुर मदकूमोड़ के पास,हमराह स्टाफ संतोष पात्रे,सुनील यादव,मिथलेश सोनवानी,रवि श्रीवास, सहित घेराबंदी कर,फरार आरोपी को पकड़ने में सफलता हासिल की।आरोपी को अभिरक्षा में लेकर तखतपुर थाना लाया गया।पूछताछ में आरोपी द्वारा,पारिवारिक रंजिस के चलते घटना को अंजाम देना स्वीकार किया व उसकी निशान देहि पर घटना में प्रयुक्त धारदार हथियार चाकू,जप्त किया गया।आरोपी पर हत्या के प्रयास व अन्य धारा के तहत भादवि 307,294 दर्ज कर आरोपी को हिरासत में लेकर उसे ज्यूडिशियल रिमांड पर भेज दिया गया।
यह था पूरा मामला-
8 मार्च की रात 9:45 बजे जावेद जायसी पिता मोहम्मद जायसी उम्र 38 साल अपने मित्र चन्द्रप्रकाश देवांगन के साथ तखतपुर के में रोड में स्थित ममता ढाबा के बाजू में पंचर दुकान में बैठे थे।तभी आरोपी मोहम्मद अनिश उर्फ सिकन्दर जायसी पिता निशार अहमद जायसी 21 वर्ष निवासी तखतपुर, पुरानी पारिवारिक रंजिस को लेकर जावेद जायसी से गाली गलौच करने लगा और हत्या करने की नियत से अपने पास रखे चाकू से जावेद के पेट मे मारकर भाग गया।रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।घटना दिनांक से आरोपी फरार था।जिसे आज मुखबिर की सूचना और तखतपुर थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज द्वारा घेराबन्दी कर गिरफ्तार किया गया है।