छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट,(7389105897)
चाकू से हमला करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
बिलासपुर:-थानां सिविल लाइन पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आकर्ष कश्यपनमे बताया कि रात्रि 8 बजे वह उसके पिता जी के मेडिकल स्टोर में अकेला बैठा था तभी राज पात्रे व उसका साथी आशिफ खान आये और दोनो एक मत होकर शराब पीने के लिए पैसे का मांग करने लगे, पैसा देने जे मांग करने पर गंदी गंदी गली गलौज कर जान से मारने की धमकी देकर हाथ मुक्का से एवं आशिफ खान धार दार हथियार उसके हाथ को मारा
जिससे उंगली में चोट लगा जिसका रिपोर्ट करने पर मामले को गंभीरता को देखते हुवे फरार आरोपी के धरपकड़ हेतु टीम गठित कर पकड़ने हेतु टीम रवाना कर आरोपी आशिफ खान पिता लतीफ खान 24 व राजा पात्रे पिता रमेश पात्रे 25 को धारा 294,506,323,324,327,34 के तहत अपराध पंजी बद्ध कर न्यायालय पेश किया गया,,