छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट,(7389105897)
बिलासपुर पुलिस का आगामी होली त्योहार के मद्देनजर असामाजिक तत्वों पर नियंत्रण अभियान हुआ तेज ।
बिलासपुर;- बिलासपुर पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के मार्गदर्शन में जिले में किया गया कॉम्बिंग गश्त अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) उमेश कश्यप, तथा सभी राजपत्रित अधिकारियों,थाना प्रभारी तथा स्टाफ के द्वारा संयुक्त रूप से कांबिंग गस्त किया गया
अलग अलग 4 पार्टियों के द्वारा शहर के चारो दिशाओ में कार्यवाही की गई ।
जिनके द्वारा विभिन्न प्रकरणों में फरार आरोपियों, निगरानी, गुंडा बदमाशों तथा सार्वजनिक स्थान पर शराब खोरी करने वालों संदिग्ध व्यक्तियों पर वैधानिक कार्यवाही किया गया पुलिस की इस संयुक्त कार्यवाही से असामाजिक तत्वों तथा गुंडा बदमाशों में शांति बनाए रखने का दबाव बना।
पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के निर्देशन में बीती रात कांबिंग गश्त किया गया जिसमें गस्त के दौरान सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वाले व्यक्तियों पर कुल 10 प्रकरणों में 10 व्यक्तियों की गिरफ्तारी की गई गश्त के दौरान पुलिस टीम के द्वारा स्थाई वारंटी, गिरफ्तारी वारंटी तथा अलग अलग थानों के विभिन्न मामलों में फरार आरोपियों सहित 30 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की । पकड़े गए आरोपियों में कुछ साधारण मामलों के आरोपी तथा अन्य गंभीर मामलों के फरार आरोपी शामिल है इसके साथ पुलिस पार्टी द्वारा रात में संदिग्ध हालत में घूमने वाले व्यक्तियों पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी किया गया।
विभिन्न थाना क्षेत्रों के लगभग 69निगरानी बदमाश 90गुंडा बदमाशो की भी रात्रि में चेकिंग की गई और उन्हें आपराधिक असामाजिक कार्यो से दूर रहने की हिदायत दी गई ।
इस तरह बिलासपुर पुलिस द्वारा कॉम्बिंग गश्त के दौरान विभिन्न मामलों में लगभग 30 आरोपियों की गिरफ्तारी की गई ।और 150 से अधिक निगरानी गुंडा बदमाशो को आगामी होली त्योहार के समय शांति बनाये रखने की चेतावनी दी गई तथा कोई भी अपराध करने पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने समझाईस दिया गया ।