छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)
घूम घूम कर अलग अलग स्थांनो से मोबाइल का शातिर चोर चढ़ा पुलिस के हत्थे,
बिलासपुर:-चिंगराजपारा बिन्नू बाड़ा सरकंडा निवासी रमेश कुमार अपना ओप्पो 12 मोबाईल चार्ज में लगाया था, सुबह जब सोकर उठे तो कारण का मोबाइल गायब हो चुका था, रमेश कुमार और करण दोनों का मोबाइल चोरी होने का रिपोर्ट सरकंडा थानां में दर्ज कराया, पुलिस अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया
मुखबिर की सूचना मिला कि बिन्नू बाड़ा चिंगराज पारा निवासी शाहबाज खान मोबाईल बिक्री करने ग्राहक तलाश कर रहा था,, सूचना पाकर पुलिस मोके पर पहुचकर शहबाज खान को पकड़कर पूछताछ किये जो पहले पुलिस को गुमराह करते रहा बारीकी से पूछताछ करने पर प्रार्थी रमेश कुमार जायसवाल के घर से प्रार्थी एवं उसके दोस्त करण मोबाइल चोरी करना स्वीकार किया , जिसकी निशानदेही पर आरोपी के घर से कुलनोबन 06 नाग मोबाइल कुल कीमती करीब 120000 रुपये का सामान बरामद किया गया है 4 नग मोबाइल का स्वामी पता नही चलने से 41(1-4) पृथक से कार्यवाही की गई है आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायलय पेंशन किया गया
ISB24NEWS Online News Portal

