Breaking News

जिले में स्थापित हैंडपंपों, नल जल योजना और अन्य जल स्त्रोंतो का मरम्मत एवं जीर्णोद्धार करने के कलेक्टर पीएस एल्मा ने दिया निर्देश

छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)

जिले में स्थापित हैंडपंपों, नल जल योजना और अन्य जल स्त्रोंतो का मरम्मत एवं जीर्णोद्धार करने के निर्देश 

कलेक्टर ने ली समय सीमा की बैठक    

मुंगेली 15 मार्च 2021// कलेक्टर  पी.एस. एल्मा ने आज जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभा कक्ष में साप्ताहिक समय सीमा की बैठक ली। बैठक में उन्होने समय सीमा के लंबित प्रकरणों के संबंध में अधिकारियों से वन-टू-वन जानकारी प्राप्त की और निराकरण के संबंध में संबंधितों को सख्त निर्देश दिये। बैठक में उन्होने चालू ग्रीष्म ऋतु में पेयजल और निस्तारी जल की आपूर्ति के लिए की गई व्यवस्था के संबंध में जानकारी प्राप्त की।

बैठक में उन्होने कहा कि ग्रीष्म ऋतु में आम लोगों को पेयजल एवं निस्तारी के लिए किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए। इस हेतु उन्होने जिले में स्थापित हैंडपंपों, नल जल योजना और अन्य जल स्त्रोंतो का मरम्मत एवं जीर्णोद्धार करने के लिए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी और नगरीय निकायों के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये। इस अवसर पर उन्होने जिले में स्थापित वाॅटर एटीएम तथा के्रंडा द्वारा स्थापित सोलर पावर पंप के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की और संबंधितों को आवश्यक निर्देश दिये। बैठक में उन्होने कहा कि ग्रीष्म ऋतु में प्रचंड उष्ण और शुष्क हवाएं चलती है। जिसे ‘‘लू’’ कहते है। जिसके कारण लोगों को लू लगने की मौसमी बीमारी हो जाती है। इसके बचाव के लिए उन्होने दोपहर के समय घर से बाहर न निकलने आदि के संबंध में लोगों को जागरूक करने के लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को  निर्देश दिये। बैठक में उन्होने कोविड-19 वैश्विक महामारी के संक्रमण से बचाव एवं सुरक्षा के लिए किये जा रहे टीकाकरण के प्रगति की जानकारी प्राप्त की। बैठक में उन्होने कहा कि 1 मार्च से वरिष्ठ नागरिको (60 वर्ष से अधिक व्यक्तियों) और विभिन्न बीमारियों से ग्रसित 45 से 59 वर्ष के को-मार्विड व्यक्तियों को टीकाकरण का कार्य किया जा रहा है। चिन्हाकित स्वास्थ्य केंद्रो में टीकाकरण का कार्य किया जा रहा है। उन्होने टीकाकरण हेतु समस्त दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए टीकाकरण कराने और टीकाकरण के संबंध में रजिस्टर संधारित करने के निर्देश दिये। बैठक में उन्होने जाति प्रमाण पत्र बनाने की प्रगति, आगामी वर्षा ऋतु में पौधा रोपण, लोक सेवा गारंटी अधिनियम के तहत प्राप्त एवं निराकृत प्रकरण, मुख्यमंत्री जनदर्शन, राजीव गांधी किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना, विद्युत व्यवस्था, किसान के्रडिट कार्ड आदि के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की और संबंधितों को आवश्यक निर्देश दिये। 

हाईस्कूल सर्टिफिकेट, मुख्य परीक्षा 15 अप्रैल से 1 मई तक तथा  हायर सेकेण्डरी मुख्य परीक्षा 3 मई से 24 मई तक

बैठक में कलेक्टर  एल्मा ने बोर्ड परीक्षा के संबंध में जानकारी प्राप्त की। उन्होने कहा कि हाईस्कूल सर्टिफिकेट, मुख्य परीक्षा 15 अप्रैल से प्रारंभ होगा और यहां परीक्षा 1 मई तक संचालित होगा। इसी तरह हायर सेकेण्डरी स्कूल सर्टिफिकेट मुख्य परीक्षा 3 मई से 24 मई तक होगी। यह परीक्षा प्रातः 09 बजे से 12.15 बजे तक निर्धारित परीक्षा केंद्रो में संचालित होगी। इस संबंध में उन्होने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये है। 

जन औषधि केंद्र से दवाई खरीदने हेतु डाॅक्टरों को पर्ची लिखने के निर्देश 

कलेक्टर  एल्मा ने कहा कि जन औषधि केंद्र में उच्च गुणवत्ता वाली जेनारिक दवाईयों के दाम बाजार मूल्य से कम होते है। जेनारिक दवाईयां ब्राडेंट या फ्रार्मा की दवाईयों के मुकाबले सस्ती होती है और प्रभावशाली उनके बराबर ही होती है। इसे देखते हुए उन्होने मरीजो को जन औषधि केंद्र से दवाई खरीदने के लिए डाॅक्टरों को पर्ची लिखने के निर्देश दिये। 

 पोषण अभियान के अंतर्गत पोषण पखवाडा 16 मार्च से 

 बैठक में कलेक्टर  एल्मा ने कहा कि पोषण वाटिका निर्माण को बढावा देने तथा कुपोषण को दूर करने के लिए पोषण अभियान के अंतर्गत कल 16 मार्च से पोषण पखवाडा प्रारंभ हो रहा है। यह पखवाडा 31 मार्च तक चलेगा। इस संबंध में उन्होने विभिन्न सहयोगी विभागों के मैदानी अमलें के मध्य समन्वय स्थापित करते हुए जिला, विकास खण्ड एवं ग्राम स्तर पर पोषण पखवाडा का आयोजन करने के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिये। 

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस 22 मार्च तक

कलेक्टर  एल्मा ने कहा कि  बच्चों को कृमि संक्रमण से जुडी बीमारियों से बचाने के लिए आज 15 मार्च से राष्ट्रीय कृमि मुक्त दिवस का आयोजन किया जा रहा है। इसे अभियान के रूप में संचालित किया जा रहा है। यह अभियान 22 मार्च तक चलेगा। इस दौरान 1 से 19 वर्ष तक के बच्चों को कृमि नाशक दवा एलबेंडाजोल खिलाई जाएगी। इस संबंध में उन्होने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्य पालन अधिकारी श्री रोहित व्यास, अपर कलेक्टर  राजेश नशीने, संयुक्त कलेक्टर  तीर्थराज अग्रवाल, वनमण्डाधिकारी  रामावतार दुबे, सभी अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी, सभी जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी और नगरीय निकायों के सभी मुख्य नगर पालिका अधिकारी मौजूद थे।  

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

भारत स्काउट्स और गाइड्स का बेसिक प्रशिक्षण शिविर का हुआ आगाज

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट भारत स्काउट्स और गाइड्स का बेसिक प्रशिक्षण शिविर का …