छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)
मुंगेली में पहली बार, होली का होगा अद्भुद आयोजन,, पूल पार्टी,रेन डांस,टमाटर होली के साथ,,
मुंगेली:-मुंगेली में पहली बार ऐसा आयोजन होने जा रहा है जो बड़े बड़े शहरों में होली के त्यौहार को अपने साथियों और अपने परिवार जनों के साथ बहुत ही बड़े स्तर में होली का त्यौहार मनाया जा रहा है ।
इस बार *the royal occasions event present* द्वारा प्रायोजित यह आयोजन मुंगेली में पहली बार इतने बड़े स्तर में *pre Holi celebration (pre Holi besh 2021)* मनाया जा रहा है जिसमें बहुत सारे मनोरंजन के साधन के साथ जैसे कि *1.पूल पार्टी 2. रेन डांस 3.टमाटर वाली* होली रंगों की बरसात बहुत सारे व्यंजनों ,
हमारे मुंगेली के जाने-माने शीतला सांउड जिसमें रायपुर के बहुत ही प्रचलित *डीजे ऋषभ , आरजे M j, डीजे कृष्णा, और मुंगेली के डीजे गोलू, डीजे अजय* के साथ होली के सुंदर गीत ओर बहुत सारे मनोरंजन कि चीजों के साथ इस बार होली का त्योहार बहुत ही भव्य रूप से मनाया जा रहा है जिसमें आप सभी मुंगेली वासि सादर आमंत्रित है ।
जिस में प्रवेश हेतु शुल्क देनी होंगी।
जैसे कि
1_ सिंगल 350
2_ डबल 500
3 _ फैमली 800
इस तरह से आपकी प्रवेश शुल्क के साथ आपको बिना पास के प्रवेश नहीं दिया जाएगा ।
और अपने सुरक्षा के साधन के साथ आप सभी के लिए प्रस्तुत है mungeli largest pre Holi celebration (pre Holi bash 2021)
अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें 9039932003,7477006472