छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)
आज दिनांक 15.3.21 को संकुल जरहागांव में संकुल स्तरीय टी एल एम का प्रर्दशन शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल जरहागांव में 
,राज्य परियोजना एंव जिला परियोजना समन्वयक के मार्गदर्शन में किया गया , कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था प्राचार्य श्रीमती आर डाहिरे के द्वारा मां सरस्वती की पूजा अर्चना के बाद किया गया,जिसमें 14 प्राथमिक शाला के एंव 5 पूर्व माध्यमिक शाला के शिक्षकों के द्वारा टी एल एम का प्रर्दशन कराया गया ,टी एल एम का निर्माण प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला के बच्चों के स्तर को ध्यान में रखकर तैयार किया गया
, संकुल स्तरीय टी एल एम प्रर्दशन में ,जिला परियोजना समन्वयक श्री वी पी सिंग , सहायक परियोजना अधिकारी पी सी दिव्य एंव बीआर सी सी डी सी डाहिरे ,इन सभी के सहयोग एंव मार्गदर्शन का लाभ लेते हुए ,टी एल एम का आयोजन किया गया ,इस अवसर पर श्रीमती आर डाहिरे प्राचार्य , दिनेश मिश्रा संकुल प्रभारी जरहागांव , देवेन्द्र साहू सी ए सी पदमपुर , गौकरण डिंडोले सी ए सी जरहागांव , अशोक कुमार मिश्रा ,निधी आइजक ,संजीत , ज्योतिष शर्मा , अनिल कुमार जायसवाल ,संजय जायसवाल , शिवकुमार ध्रुव ,अंजना कूजूर , संजय चतुर्वेदी , संदीप कुमार , रत्ना गुप्ता , शंकर साहू , राजेंद्र साहू ,लवीना लूथर ,ज्योति नामदेव ,अनिता साहू , माधवी , होनहार वैष्णव , गोविंद पटेल ,विजय निर्मलकर ,विजय सेन , रामकुमार सारथी ,विनय कुमार साहू ,अनुसुईया जायसवाल ,मंगल भास्कर ,शबाना अख्तर ,रुचिका ध्रुव , आदि उपस्थित रहें ,।गौकरण डिंडोले सी ए सी के द्वारा सभी उपस्थित शिक्षकों को टी एल एम का नियमित उपयोग करते हुए ,बेहतर शिक्षा मुहैया कराने के लिए प्रेरित किया गया ,
ISB24NEWS Online News Portal

