Breaking News

कोरोना संक्रमण रोकने के लिए सघन अभियान चलाएं- मुख्य सचिव

छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट,(7389105897)

कोरोना संक्रमण रोकने के लिए सघन अभियान चलाएं- मुख्य सचिव

आर टी पी सी आर की संख्या बढ़ाई जाएं

प्रभावी निगरानी तंत्र विकसित करने के निर्देश 

मुंगेली 16 मार्च 2021//  मुख्य सचिव  अमिताभ जैन ने वीडियो कांन्फ्रेन्स  के माध्यम से सभी कलेक्टरों को अपने- अपने जिलों में कोरोना संक्रमण रोकने के लिए सघन अभियान चलाने के निर्देश दिए। मुख्य सचिव ने कहा कि वर्तमान में कोरोना संक्रमण में वृद्धि को देखते हुए इसके रोकथाम के प्रयास करना अत्यंत आवश्यक है। सभी को कोरोना अनुकूल व्यवहार जैसे मास्क सही तरीके से लगाना, दो गज की दूरी रखना और समय पर साबुन पानी से हाथ धोना शामिल है। उन्होने कोरोना जांच के लिए आर टी पी सी आर और ट्रूनाॅट टेस्ट बढ़ाने पर जोर दिया । उन्होने कहा कि  दूसरे राज्य से लगे सीमावर्ती जिले में लगातार मॉनिटरिंग करने तथा संपर्क में आए व्यक्ति का कान्टेक्ट ट्रेसिंग की जाए और लक्षण दिखने पर उनका टेस्ट अवश्य कराया जाए और शेष लोगों की निगरानी की जाएं। मुख्य सचिव  जैन ने कलेक्टरों से प्रभावी निगरानी तंत्र विकसित करने और उस पर कड़ाई से अमल करने के निर्देश दिए। उन्होने कोविड अनुकूल व्यवहार संबंधी व्यापक प्रचार-प्रसार करने के भी निर्देश दिए। इसी प्रकार उन्होंने ग्रीष्म ऋतु में पेयजल एवं निस्तरी जल की व्यवस्था  एवं लू से बचाव करने की व्यवस्था के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। इसी प्रकार उन्होंने  गोधन न्याय योजना के तहत गोठानो को  स्वावलंबी गोठान बनाने के लिए जिलेवार लक्ष्य तथा प्रगति की समीक्षा की। उन्होने वर्मी कम्पोस्ट के विक्रय की प्रगति तथा लक्ष्य एवं वर्मी कम्पोस्ट के विक्रय से प्राप्त राशि को स्व सहायता समूह एवं गोठान समितियों को प्रदाय करने के संबंध में जानकारी प्राप्त की। मुख्य सचिव श्री जैन ने आगामी वर्षा ऋतु में पौधारोपण हेतु कार्य योजना बनाने तथा पौधारोपण हेतु स्थल चयन और पौधों के प्रजातियों के चयन के साथ-साथ पौधों की सुरक्षा के लिए ट्री गार्ड एवं खाद आदि की व्यवस्था के संबंध में आवश्यक निर्देश दिये। इस अवसर पर कलेक्टर श्री पी.एस एल्मा ने मुंगेली जिले में कोविड-19 के संक्रमण के रोकथाम एवं बचाव के लिए किये जा रहे प्रयासों, गोधन न्याय योजना में स्व सहायता समूह की महिलाओं की भूमिका, वृक्षारोपण के संबंध में की जा रही तैयारी, वर्मी कम्पोस्ट खाद का निर्माण एवं विक्रय आदि के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्य पालन अधिकारी  रोहित व्यास, वनमण्डाधिकारी श्राम।   रामअवतार दुबे, कृषि विभाग के उपसंचालक श्री डी.के ब्यौहार, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. महादेव तेदंवे, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्य पालन अभियंता श्री संजीव बृजपुरिया सहित विभिन्न विभाग के अधिकारीगण मौजूद थे। 

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

भारत स्काउट्स और गाइड्स का बेसिक प्रशिक्षण शिविर का हुआ आगाज

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट भारत स्काउट्स और गाइड्स का बेसिक प्रशिक्षण शिविर का …