Breaking News

महिलाओं के लिए विशेष रोजगार मेले का आयोजन 26 मार्च को

छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)

महिलाओं के लिए विशेष रोजगार मेले का आयोजन 26 मार्च को 

मुंगेली 16 मार्च 2021//  जिला कौशल विकास प्राधिकरण के सहायक संचालक ने आज यहां बताया कि संकल्प परियोजना भारत सरकार के निर्देशानुसार मुंगेली जिले में केवल महिलाओं के लिए एक विशेष रोजगार मेले का आयोजन 26 मार्च को किया जाएगा। मेले का आयोजन जिला परियोजना लाईवलीहुड काॅलेज जमकोर में किया जाएगा। एक ही छत के नीचे महिलाओं को रोजगार देने वाले नियोजक एवं रोजगार के इच्छुक महिलाएं मौजूद रहेगी। ंविशेष रोजगार मेले में महिलाएं टीचिंग, हाॅस्पिटलिटी, मनोरंजन उद्योग, मेडिसिन एण्ड नर्सिग, विधि कानून, फैशन डिजाईनर, स्पोर्टस, फिलांसिन, ब्यूटिवियर, सेल्स एवं मार्केटिंग, जर्नलिज्म, योगा एवं फिटनेस प्रशिक्षक, बैकिंग, इंश्योरेंस, मनोवैज्ञानिक, उद्यमिता, कैटरर, सैफ एवं हेड कुक, कम्प्यूटर साॅफ्टवेयर विशेषज्ञ, वेब डेवेलंपर, फिजिशियर, सर्जन, बैट्रेस, समाज सेविका, सेकेटरी, प्रशासनिक क्षेत्र, सिविल इंजिनियर, फायर फाईटर, फ्लाईट अटेंडेंट एवं एयर काफ्ट पायलट आदि क्षेत्र के लिए चयनित हो सकते है।  इन क्षेत्रों से संबंधित निजी, अर्द्धशासकीय, शासकीय नियोजक यदि इस विशेष रोजगार मेले के माध्यम से उनके प्रतिष्ठान में उपलब्ध रिक्तियों की पूर्ति करना चाहते है तो निर्धारित प्रपत्र में जानकारी ई-मेल डीएसडीए डाॅट मुंगेली @ जीमेल डाॅट काॅम या कार्यालय जिला कौशल विकास प्राधिकरण कृषि उपज मंडी परिसर मुंगेली में 24 मार्च तक प्रदाय कर सकते है। 

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

भारत स्काउट्स और गाइड्स का बेसिक प्रशिक्षण शिविर का हुआ आगाज

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट भारत स्काउट्स और गाइड्स का बेसिक प्रशिक्षण शिविर का …