Breaking News

कलेक्टर ने लगवाया कोविड का दूसरा टीका

छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7379105897)

कलेक्टर ने लगवाया कोविड का दूसरा टीका 

 कोरोना का टीका सुरक्षित 

पात्रता रखने वाले लोग भी अवश्य लगवाये टीका  

मुंगेली 17 मार्च 2021//  कलेक्टर  पी. एस एल्मा ने आज शहरी स्वास्थ केंद्र मुंगेली के टीकाकरण केंद्र पहुॅचे और वहां टीकाकरण हेतु पंजीकरण, पहचान-पत्र सहित सभी औपचारिकताएं निर्धारित मानक के अनुरूप पूरी कर कोविड का दूसरा और अंतिम टीका लगवाया। टीका लगवाने के बाद कलेक्टर श्री एल्मा आधा घंटे तक निगरानी कक्ष में रहे। कलेक्टर श्री एल्मा ने निगरानी कक्ष से निकलने के बाद कहा कि वर्तमान समय में कोविड से बचने के लिए टीकाकरण प्रभावी उपाय है। उन्होने पात्रता रखने वाले अर्थात् 60 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों और विभिन्न बीमारियों से ग्रसित 45 से 59 वर्ष के को-मार्विड व्यक्तियों को चिन्हाकित स्वास्थ्य केंद्रो में पहुॅचकर टीका लगवाने की बात कहीं है। कलेक्टर  एल्मा ने कहा कि कोविड-19 की वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित और असरदार है। उन्होने कहा कि  कोविड का टीका दो बार लगाया जायेगा। पहला टीका लगने के 28 दिन बाद दूसरा टीका लगाया जायेगा। उन्होने कहा कि समाज व परिवार की सुरक्षा के लिए टीकाकरण बहुत जरूरी है। उन्होने सभी लोगों को अनुशासन का पालन करते हुए टीकाकरण के संबंध में समय-समय पर जारी समस्त दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए टीका लगवाने की सलाह दी। 

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

भारत स्काउट्स और गाइड्स का बेसिक प्रशिक्षण शिविर का हुआ आगाज

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट भारत स्काउट्स और गाइड्स का बेसिक प्रशिक्षण शिविर का …