Breaking News

थाना सिरगिटटी पुलिस को “तिफरा क्षेत्र में गुण्डागर्दी करते हुए प्राण घातक हमलाकर गंभीर चोंट पहूचाने वाले आरोपी ” को गिरफ्तार करने में मिली सफलता।

राजेश सोनी बिलासपुर ब्यूरो रिपोर्ट..

थाना सिरगिटटी पुलिस को “तिफरा क्षेत्र में गुण्डागर्दी करते हुए प्राण घातक हमलाकर गंभीर चोंट पहूचाने वाले आरोपी ” को गिरफ्तार करने में मिली सफलता

आरोपी के विरुद्ध प्राण घातक हमला कर गंभीर चोंट पहूचाने के धाराओं के अंतर्गत कीगई कार्यवाही…..आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक नग लकडी का डण्डा किया गया जप्त…..आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया जेल……

बिलासपुर -सिरगिट्टी थाना प्रभारी सिरगिटटी फैजुल होदा शाह के अनुसार शैलेंद्र सिंह पितापुरषोत्तम सिंह उम्र 36 वर्ष निवासी यादव नगर तिफरा थाना सिरगिटटी जिला बिलासपुर केद्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया कि प्रार्थी के भाई सत्यानंद सिंह को बाजार चौक तिफरा में अपने दोस्त सोनू यादव एवं मुखी वर्मा के साथ बैठा था।उसी समय प्रार्थी के भाई सत्यानंद सिंह के पूर्व परिचित जितेंद्र शर्मा उर्फ जित्तु कार से आया और उंची आवाज में बात करते हो कहते हुए सत्यानंद सिंह को अश्लील गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी देने लगा एवं आरोपी जितेंद्र

शर्मा उर्फ जित्तु द्वारा आहत सत्यानंद सिंह का कालर पकड़कर हाथ मुक्का एवं धूंसा से चेहरेपर मारने लगा। आरोपी जित्तु शर्मा का साथ देते हुए सोनू उर्फ राम कुमार यादव ने भीसत्यानंद सिंह के सिर में लगतार डण्डा से मारपीट किया, व साथ में आरोपी नेवला द्वाराडण्डा और बेल्ट से आहत के सिर पर मारपीट किया। इस तरह तीनो आरोपीगण एक रायहोकर आहत सत्यानंद सिंह का हत्या करने के नियत से हाथ मुक्का, धूंसा, लाठी डंडा एवंबेल्ट से आहत के सिर एवं अन्य जगहों पर मारपीट किया जब आहत बेहोस हो गया तबआरोपीगण द्वारा सत्यानंद सिंह को मरा हुआ समझकर छोड़कर भाग गए। प्रार्थी की उक्तरिपोर्ट पर थाना सिरगिटटी में अपराध क्रमांक 388/2020 धारा 294, 506, 323, 307, 34भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया। प्रकरण में विवेचना दौरानप्रार्थी एवं गवाहों का कथन दर्ज कर आहत का मुर्तजरर बेडहेड टिकट सिम्स अस्पतालबिलासपुर एवं मेकाहारा बिलासपुर से प्राप्त किया गया जिसमें डॉक्टर द्वारा आहत के सिर मेंआई चोट को उसके जीवन के लिये खतरा बताते हुए गंभीर चोट होना लेख किए है। प्रकरणमें विवेचना दौरान आरोपीयों की पता साजी की गई आरोपीयों के मिलने के सम्भावित स्थानोंपर दबिस देकर पतासाजी किया गया इस दौरान आरोपी रामकुमार यादव उर्फ सोनू यादवपिता स्व. मणीशंकर यादव उम्र 27 वर्ष निवासी यादव नगर तिफरा वार्ड क्रमांक 05 थानासिरगिट्टी जिला बिलासपुर को 17 मार्च को हिरासत में लेकर थाना लाकर पुछताछकी गई जो अपराध घटित करना कबुल किया जिसकेकब्जे से घटना में उपयोग किये लकडीका डण्डा जप्त किया गया एवं आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर गिरफ्तारी की सूचना उनकेपरिजन को देकर न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया है।प्रकरण की उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सिरगिटटी फैजुल होदा शाह,उपनिरीक्षक अशोक दुबे, प्रधान आरक्षक सुरेन्द्र तिवारी, आरक्षक अनूप किण्डो, सैययद साजीद,मनीष सिंह, ओम प्रकाश मिश्रा, एवं महिला आरक्षक अनिता भगत की अहम भूमिका रही।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

भारत स्काउट्स और गाइड्स का बेसिक प्रशिक्षण शिविर का हुआ आगाज

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट भारत स्काउट्स और गाइड्स का बेसिक प्रशिक्षण शिविर का …