Breaking News

बच्चों के अंदर से डर को दूर करने में लगी हुई हैं सीमा

छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)

बच्चों के अंदर से डर को दूर करने में लगी हुई हैं सीमा

 सरगांव:-एक रूपया मुहिम की संचालिका सीमा वर्मा लगातार बच्चो के बीच जा कर कोई ना कोई प्रतियोगिता आयोजित करती ही रहती हैताकि बच्चो का मानसिक बौद्धिक विकास होता रहे बच्चो के अंदर से डर की भा gvवना को दूर करना जरूरी है इस लिए सीमा ने डांस प्रतियोगिता आयोजित की ताकि बच्चे खुल कर मस्ती कर सके अपनी कला को प्रतियोगिता के माध्यम से दिखा और निखार सकेइस प्रतियोगिता की विनर  नईमा खान रही जिन्हें  इनाम के  रूप में इंगलिश राइटिंग बुक दिया गया बाकी सभी बच्चो को पेन पेंसिल स्टेशनरी का समान दिया गया,सीमा का मकसद बच्चो को एक्टिव बनाना है बच्चे ही सुनहरे भारत का भविष्य है इनको सही दिशा निर्देश की जरूरत हैएक रूपया मुहिम के द्वारा लगातार निस्वार्थ सेवा भाव से जरूरत मंद बच्चो के लिए कार्य किया जा रहा है सीमा ने समाज सुधारक के रूप में  समाज को बेहतरीन मेसेज दिया है” जहां चाह है वहीं राह है” आप सिर्फ ठान लें तो आप बहुत कुछ अपने समाज के लिए कर सकते हैंजरुरी नहीं आप किसी जिम्मेदार पोस्ट पर हो या किसी संस्था के संस्थापक हो तभी आप कुछ कर पाएंगे , आप एक समान्य नागरिक होते हुए भी अपनी लगन से अपने देश हित मे कार्य कर सकते हैं,जरुरी नहीं कुछ बड़ा किया जाए ,जरुरी है कि कुछ प्रभावी कार्य किया जाए

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

भारत स्काउट्स और गाइड्स का बेसिक प्रशिक्षण शिविर का हुआ आगाज

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट भारत स्काउट्स और गाइड्स का बेसिक प्रशिक्षण शिविर का …