छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)
जिले के 36 एथलेटिक्स और तीरंदाजी के खिलाडी राज्य स्तरीय चयन ट्रायल हेतु चयनित
बिलासपुर और रायपुर में हाॅकी, तीरंदाजी एवं एथलेटिक्स अकादमी में प्रवेश हेतु चयन स्पर्धा सम्पन्न
मुंगेली 18 मार्च 2021// डिप्टी कलेक्टर एवं वरिष्ठ खेल अधिकारी ने आज यहां बताया कि खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा आगामी वित्तीय वर्ष से बिलासपुर में भारत सरकार की खेलो इंडिया योजनार्तगत् “खेलो इंडिया सेन्टर ऑफ एक्सिलेंस प्रारंभ किया जा रहा है। इस हेतु जिला स्तर पर चयन ट्रायल का आयोजन विगत दिनों डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम मुंगेली में किया गया था। चयन स्पर्धा उपरांत जिला स्तरीय चयन समिति द्वारा मोटर एबिलिटी टेस्ट एवं स्कील टेस्ट में प्रतिभागीयों के द्वारा किये गये प्रदर्शन के आधार पर अंक दिये गये। मोटर एबिलिटी टेस्ट एवं स्कील टेस्ट के अंको के योग के आधार पर अंतिम परिणाम बनाया गया, परिणाम के आधार पर एथलेटिक्स खेल के प्रथम 12 बालक एवं 12 बालिकाएं, तीरंदाजी खेल के प्रथम 06 बालक एवं 06 बालिकाएं राज्य स्तरीय चयन ट्रायल में भाग लेंगे। खिलाड़ी अपने परिणाम की जानकारी कार्यालय खेल एवं युवा कल्याण विभाग मुंगेली में मोबाईल नं. 9685512360 से संपर्क कर प्राप्त कर सकते है अथवा खिलाड़ी विस्तृत परिणाम के लिए कार्यालय के सूचना पटल का अवलोकन किया जा सकता है।