Breaking News

स्वर्णकार समाज के गौरव, सर्वेश सोनी,विभिन्न मंचो द्वारा उत्कृष्ठ कार्य हेतु सम्मानित किए गए।

छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)

स्वर्णकार समाज के गौरव, सर्वेश सोनी,विभिन्न मंचो द्वारा उत्कृष्ठ कार्य हेतु सम्मानित किए गए।

कोरबा-  कोरोना काल में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मवीरों को विभिन्न मंच के द्वारा सम्मानित किया गया। संस्थाओं द्वारा समारोह आयोजित कर कोरोना योद्धाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

इसी कड़ी में एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस जिला कोरबा द्वारा 15 मार्च को संध्या 4:00 बजे मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी सतीश कुमार पांडे अध्यक्षता  सुनील कुमार देवांगन डिविजनल ब्रांच प्रमुख एवं विनोद कुमार सीनियर क्षेत्र प्रबंधक तथा अनुराधा पांडे सलाहकार के कर कमलों से पर्यावरण प्रबंधन के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य एवं अपने कुशल पराक्रम एवं प्राणों की परवाह न करते हुए देश हित में गंभीर संकट के समय कोरोना योद्धा के रूप में अपनी सक्रिय भूमिका निभाते हुए समाज सेवा का उत्कृष्ट कार्य करके जनजागृति का कार्य किया यह योगदान निश्चित रूप से अद्वितीय एवं अविस्मरणीय है सेवा भाव को सलाम करते हुए उज्जवल भविष्य एवं दीर्घायु जीवन की कामना करते हुए श्री सर्वेश सोनी सहित कोरबा जिले के दस चिन्हांकित क्षेत्रो से 50 प्राचार्य एवं शिक्षकों को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया।उल्लेखनीय है कि कोरोनाकाल मे  सर्वेश सोनी के कार्यो  के कारण उन्हे विभिन्न मंचो यथा चरामेति समाज सेवी संस्थान  स्कूल शिक्षा विभाग कोरबा द्वारा शैक्षिक गुणवता  निश्चय प्राचार्य-अध्यक्ष कार्यशाला मार्गदर्शक सफलता की कहानी व स्वर्णकार क्रांति मंच से  समाज गौरव आदि अनेक सम्मान से सतत सम्मानित किया गया है ।सर्वेश सोनीके स्वास्थ्य लाभ लेने उनकी अनुपस्थिति मे जिले के सृजनशील व सम्मानित प्रधानपाठक  रामनारायण सिंह जगत ने सम्मान पत्र ग्रहण किया।

अपने सम्मान हेतु  सर्वेश सोनी ने कोरबा जिला शिक्षा अधिकारी  सतीश पाण्डेय को विशेष आभार प्रकट करते हुये सभी शुभेच्छु साथियो को धन्यवाद व आभार प्रकट किया है।

इस अवसर पर प्राचार्य  एवं शिक्षक गण भारी संख्या  मे उपस्थित थे।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

भारत स्काउट्स और गाइड्स का बेसिक प्रशिक्षण शिविर का हुआ आगाज

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट भारत स्काउट्स और गाइड्स का बेसिक प्रशिक्षण शिविर का …