छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)
नाबालिक लड़की के साथ छेड़खानी करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
तख़तपुर:- सकरी पुलिस ने बताया कि नाबालिक लड़की 7:00 बजे शाम गांव के बाजार में सब्जी लेने अकेले गए थे कि बाजार के पास पहुंची थी तभी गांव का आशीष लाल आया और नाबालिक लड़की को गंदी गंदी गालियां देने कग प्रार्थिया के नाबालिग बेटी के साथ उसके बाह बुरी नियत से पकड़ा इसका पीड़िता के द्वारा विरोध करने पर आरोपी द्वारा उसके साथ मारपीट कर पीड़िता के सीने के पास पकड़ा, इसे पीड़िता द्वारा मना करने पर पिता की टीशर्ट को आरोपी द्वारा फाड़कर जान से मारने की धमकी दे रहा था, प्रार्थिया की रिपोर्ट पर अपराध धारा सदर कायम कर विवेचना में लिया गया अपराधी की गिरफ्तारी के संबंध में थाना प्रभारी सकरी सागर पाठक द्वारा त्वरित कार्रवाई के प्रकरण के आरोपी आशीष लाल को गिरफ्तार कर न्यायालय वास्ते हेतु पेश किया गया है प्रकरण में थाना प्रभारी सागर पाठक साइबर सेल उपेक्षा प्रभाकर पांडे , मनोज नायक सतीश यादव , विवेक चंदेल अभिजीत डहरिया, सुरेंद्र साहू ,सुनील पटेल, सुनील सूर्यवंशी ,,उदय पाटले की विशेष भूमिका रही।