छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)
कांग्रेस कमेटी तख़तपुर में बैठक एवं परिचय ससम्मेलन में ,,प्रदेश सचिव आशीष सिंह ठाकुर हुए सामिल
तख़तपुर;-नगर कांग्रेस कमेटी के द्वारा नव मनोनीत वार्ड अध्यक्ष एवं सोशल मीडिया प्रभारी की मासिक बैठक एवं परिचय सम्मलेन में मुख्य अतिथि के रूम में सुपर विधायक आशीष सिंह ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष घनश्याम शिवहरे नगर पालिका के अध्यक्ष प्रतिनिधि मुन्ना श्रीवास नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बिहारी देवांगन सुखदेव कुर्रे जिला सयोजक nsui के उपस्थिति में बैठक प्रारंभ हुआ, बैठक में संगठन विस्तार मजबूती में विशेष फोकस रहा आने वाले 7-4-2021 को नगर में कांग्रेस का ट्रेनिंग कराने की सहमति बनी और नगर कांग्रेस के बैनर से आशीष भैया के द्वारा सभी वार्डो में रंगोली प्रतियोगिता कराने की सहमति बनी ये आज के बैठक का मुख्य एजेंडा था आज के कार्यक्रम में नट्टू जयासी आशीष कौशिक सभी वार्डो के बूथ अध्यक्ष सोशल मीडिया प्रभारी उपस्थित थे*