Breaking News

जल आवर्धन योजना के तहत नगर पालिका मुंगेली के नागरिको को जल्द मिलेगा स्वच्छ पेयजल कलेक्टर ने किया मुंगेली जल आवर्धन योजना का अवलोकन

छःग ब्युरो चीफ पी  बेनेट,(7389105897)

जल आवर्धन योजना के तहत नगर पालिका मुंगेली के नागरिको को जल्द मिलेगा स्वच्छ पेयजल 

कलेक्टर ने किया मुंगेली जल आवर्धन योजना का अवलोकन

मुंगेली 26 मार्च 2021//  राज्य शासन की महत्वाकांक्षी जल आवर्धन योजना के तहत नगर पालिका मुंगेली के नागरिकों को पाईप लाईन के माध्यम से शीघ्र स्वच्छ जल उपलब्ध होगा। जल आर्वधन योजना के तहत पेंडारा कापा वार्ड नंम्बर 20 में 31 करोड़ 88 लाख 71 हजार रूपये की लागत से नौ एमएलडी जल शोधन सयंत्र, इंटेकवेल, पाईप लाईन, फिल्टर प्लांट और तीन ओव्हर हेड टेंक का निर्माण किया जा रहा है। कलेक्टर पी.एस एल्मा ने आज मुंगेली जल आवर्धन योजना के तहत विभिन्न निर्माण कार्यो का अवलोकन किया और पाईप लाईन के माध्यम से शुद्ध पेयजल आपूर्ति हेतु निर्मित नक्शा के संबंध में जानकारी प्राप्त की। इसके पूर्व कलेक्टर  एल्मा ने डाॅ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम के पास 950 किलो लीटर और फिल्टर प्लांट के पास 600 किलो लीटर क्षमता की निर्माणाधीन ओव्हर हेड टेंक सहित अन्य निर्माण कार्यो के एक-एक बिन्दुओं का निरीक्षण किया और नगर पालिका मुंगेली के मुख्य नगर पालिका अधिकारी को मुंगेली जल आवर्धन योजना के कार्य अति शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर नगर पालिका मुुंगेली के मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने बताया कि नौ एमएलडी जल शोधन सयंत्र, पाईप लाईन, ओव्हर हेड टेंक, फिल्टर प्लांट आदि का कार्य पूर्णता की ओर है। पाईप लाईन का कार्य मनीष पाईप रायपुर के द्वारा किया जा रहा है।  

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

भारत स्काउट्स और गाइड्स का बेसिक प्रशिक्षण शिविर का हुआ आगाज

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट भारत स्काउट्स और गाइड्स का बेसिक प्रशिक्षण शिविर का …