छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)
चलते बाइक से सोने के जेवरात लूटने वाले आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे,,
बिलासपुर-सिविल लाइन पुलिस से मिलीं जनकारीबके अनुसार अनिल कुमार मिश्रा दिनाँक 18/12/20 को रितेश ज्वेलर्स गोलबाजार बिलासपुर में अपनी पत्नि ज्योति मिश्रा के साथ जेवर खरीद कर घर जा रहा था कि मंगल बस्ती तालाब के पास मो सा सवार युवक मो सा पीछे में बैठी ज्योति मिश्रा के हाथ मे रखें बैग जिसमे सोने का टॉप चांदी का पायल,2,जोड़ो 2 बिछिया तथा सोने का कान का बिंदिया को लूट कर भाग गया आरोपी प्रकाश राज गिर से बैग में रखे समान रसीद सहित बरामद किया गया,,
ISB24NEWS Online News Portal

