छःग ब्युरो चीफ पी बेनेट(7389105897)
अवैध रूप से इमारती लकड़ी सागौन का परिवहन , करते वाहन सहित गिरफ्तार
बिलासपुर-पुलिस की मुखबिर का सूचना पाकर पुलिस अधीक्षक प्रशांत शर्मा के निर्देशन पर अपराध को रोकने पुलिस द्वारा हर संभव प्रयास किया जा रहा हैंजिसे रोकने हर संभव प्रयास किया जा रहा है,मुखबिर से सूचना मिली कि रिसदा हिर्री रोड़ में दो ब्यक्ति ट्रैक्टर में भरकर अवैध सागौन लकड़ी का परिवहन किया जा रहा था,पुलिस देखकर ट्रैक्टर चालक और बैठे एक ब्यक्ति ट्रैक्टर छोड़कर भागने लगे ,जिस पर अपराध करने के संदेह पर संदिग्ध हालात में खड़े ट्रैक्टर cg 11 D A- ओ393 में लदा 7 नग इमारती सागौन लकड़ी कीमत 2 लाख 60 हजार रुपये को जप्त कर कार्यवाही हेतु वनपरिक्षेत्र अधिकारी बिलासपुर को सौंपी गयी,
ISB24NEWS Online News Portal

