छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)
होटल पैट्रिसियंश में सिरगिट्टी पुलिस की जुआ पर बड़ी रेड कार्यवाही*
कुल 05 आरोपी गिरफ्तार,,4 लाख 55 हजार रुपये जप्त
बिलासपुर:^सिरगिट्टी पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि थाना क्षेत्र के होटल में जुआ खेली जा रही है सूचना को पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल को अवगत कराया गया तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप तथा नगर पुलिस अधीक्षक निमेष बरैया के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी सिरगिट्टी फैजुल होदा शाह के नेतृत्व में पुलिस पार्टी को रेड कार्यवाही के लिए भेजा गया टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए कुल 05 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 04 लाख 55 हजार रुपये नगद रकम व ताश की 52 पत्ती जप्त की गई मामले में,, आरोपी प्रमोद अग्रवाल पिता गिरधारी लाल निवासी चांपा, मनीष अग्रवाल पिता राधेश्याम अग्रवाल निवासी बिल्हा, विवेक अग्रवाल पिता निवासी मदन लाल निवासी सरजू बगीचा, योगेश अग्रवाल पिता सीताराम अवरवाल निवासी बिल्हा, सतीश अग्रवाल पिता लखन अग्रवाल निवासी चांपा पर वैधानिक कार्यवाही जारी है
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सिरगिट्टी फैजुल शाह प्रधान आरक्षक सुरेन्द्र तिवारी आरक्षक अनूप किंडो सैय्यद साजिद मनीष सिंह सतेंद्र सिंह ओम मिश्रा तथा सुरेन्द्र कौशिक की सराहनीय भूमिका रही