Breaking News

कलेक्टर ने किया वनो से आच्छादित ग्राम औरापानी से डेढ़ किलो मीटर दूरी पर स्थित रिसोर्ट का अवलोकन

छःग ब्युरो चीफ पी बेनेट 7389105897)

कलेक्टर ने किया वनो से आच्छादित  ग्राम औरापानी से डेढ़ किलो मीटर दूरी पर स्थित रिसोर्ट का अवलोकन

मुंगेली 31 मार्च 2021//   कलेक्टर  पी.एस एल्मा अपने भ्रमण कार्यक्रम के दौरान आज उबड़ खाबड़ और पथरीली रास्ते से वनमण्डल मुंगेली वन परिक्षेत्र खुड़िया में वनो से आच्छादित ग्राम औरापानी से लगभग डेढ़ किलों मीटर दूरी पर निर्मित रिसोर्ट पहुॅचे और घूम-घूम कर निर्मित रिसोर्ट का अवलोकन किया। राज्य शासन के पर्यटन विभाग द्वारा पर्यटन को बढावा देने के लिए रिसोर्ट का निर्माण किया गया है। कलेक्टर  एल्मा ने रिसोर्ट के संबंध में जानकारी प्राप्त की और रिसोर्ट के मरम्मत एवं जीर्णोद्धार के लिए आवश्यक पहल करने की बात कहीं। ताकि पर्यटको एवं सैलानियों को इसका लाभ मिल सकें। इस अवसर पर जनपद पंचायत लोरमी के मुख्य कार्य पालन अधिकारी श्रीमति प्रीति पवार और लोरमी तहसील के तहसीलदार भी मौजूद थे। 

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

धान खरीदी शुरू होने से पूर्व सहकारी समिति कर्मियों एवं कंप्यूटर ऑपरेटरों ने किया बगावत

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट धान खरीदी शुरू होने से पूर्व सहकारी समिति कर्मियों …