छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389205897)
मुख्य सचिव ने की वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोरोना नियंत्रण के संबंध में की गई तैयारियों की समीक्षा
मुंगेली 01 मार्च 2021// मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने आज वीडियो काॅन्फ्रेसिंग के माध्यम से कोरोना वायरस के नियंत्रण के संबंध में की जा रही तैयारियों की समीक्षा की। कलेक्टर पी एस एल्मा , पुलिस अधीक्षक अरविंद कुजूर, सीईओ जिला पंचायत श्री रोहित व्यास सहित संबंधित विभाग के अधिकारी जिला कार्यालय के एनआईसी कक्ष से वीडियो काॅन्फ्रेसिंग में शामिल हुए। मुख्य सचिव श्री जैन ने वीडियो काॅन्फ्रेसिंग के माध्यम से जिलेवार कोविड के विरूद्ध टीकाकरण की स्थिति, टीकाकरण के लक्ष्य के विरूद्ध अब तक जिलेवार उपलब्धि का प्रतिशत, दैनिक टीकाकरण लक्ष्य के विरूद्ध अब तक की उपलब्धि जिले के डेडिकेटेड कोविड अस्पतालों की क्रियाशीलता की स्थिति उपलब्ध बिस्तरों की संख्या सहित जिले के डेडिकेटेड कोविड अस्पतालों और कोविड केयर सेंटर में कुल उपलब्ध आक्सिनेटेड बेडो की संख्या के संबंध में जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर कलेक्टर एल्मा ने कोविड-19 के तहत आज 01 अप्रैल को की गई टीकाकरण की स्थिति के साथ-साथ टीकाकरण के संबंध में की गई तैयारियों के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।