छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट/7389105897
नगर पंचायत अध्यक्ष ग्वाल दास अनंत ने कोरोना का लगवाया टिका,, नगर वासियो को किया जागरुक
पथरिया:-सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर कोरोना वैक्सीन लगवाई. अध्यक्ष ने लोगों को बिना संकोच के कोरोना का टीका लगवाने के लिए जागरूक भी किया. अध्यक्ष ने लगवाई कोरोना वैक्सीन गुरुवार को अध्यक्ष ने नगर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे. यहां लगाए जाने वाले कोविड-19 टीकाकरण की जानकारी ली. इसके बाद खुद भी टिका लगवाया. टीकाकरण सेंटर से बाहर आने पर अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री के प्रयासों से वैश्विक महामारी कोरोना से लड़ाई लड़ी गई. सरकार के सही समय पर लिए गए सही निर्णय ने लाखों लोगों की जिंदगी को बचा लिया है.ग्वाल दास अनंत ने कहा कि इस समय देश में कोरोना से बचाव के लिए कोरोना वैक्सीन लगाया जा रहा है. आम जनता भी कोरोना से बचाव के लिए टीका अवश्य लगवाएं . मौजूद लोगों को टीकाकरण के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए उन्होंने जागरुक किया और कोविड के नियमों का सख्ती से पालन करने को कहा.
‘BMO डॉ बंजारे ने बताया कि टीकाकरण का तीसरा चरण है. इस चरण में आम जनों को टीका लगाया जा रहा है. सीनियर सिटीजन के साथ-साथ अन्य भी टीका लगवा सकते हैं. उन्होंने बताया कि इस टीकाकरण के कोई दुष्परिणाम नहीं है. इस दौरान नगर पंचायत सभापति संपत जायसवाल. पार्षद धर्मेंद्र श्रीवास. पार्षद प्रतिनिधि सलमान खान. पार्षद प्रतिनिधि मनोज निषाद. एल्डरमैन तुलसीराम सोनवानी. पार्षद प्रमोद उइके. पार्षद गिरिजेश दिवाकर. एल्डरमैन संतोष पाली. अन्य लोग मौजूद रहे