छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)
मालिक के साथ विश्वास घात कर 4 लाख 79 हजार 310 रु लेकर फरार आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार,,
बिलासपुर:- सिरगिट्टी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इंडस्ट्रियल एरिया सिरगिट्टी बिलासपुर में संचालित है जहां से राम कृष्णा संदका पिता स्वर्गीय अप्पा राव उम्र 44 साल निवासी किराए का मकान राजकिशोर नगर टेलिफोन एक्सचेंज रोड वार्ड क्रमांक 11 बिलासपुर के द्वारा अपने मारुति वैन से प्रार्थी की उमंग फूड प्रोडक्ट इंडस्ट्रियल एरिया सिटी बिलासपुर में पिछले 3 साल से विभिन्न प्रकार के मिक्चर बिल के साथ अलग-अलग दुकानों में ले जाकर बिलासपुर के आसपास डिलीवरी कर दुकानदारों से रुपए वापस लाकर देता था 12 जून 2020 से 16 फरवरी 2021 के बीच में प्रार्थी के बीच बिल अनुसार माल उठाकर दुकानों में डिलीवरी दिया था राशि प्राप्त नहीं हुआ है बताया था अचानक 19 फरवरी 2021 को अपने किराए का मकान राजकिशोर नगर टेलिफोन एक्सचेंज रोड वार्ड क्रमांक 11 बिलासपुर से भाग गया पता करने पर पता नहीं चला रहा है साथ ही द्वारा दुकानों में देखे डिलीवरी के रुपयों के संबंध में पता किया गया जो अलग-अलग दुकानों से कुल रकम ₹479310 को लेकर कहीं भाग गया है कि रिपोर्ट पर थाना सिरगिट्टी में अपराध धारा 497 पंजीबद्ध कर विवेचना करवाई किया गया ,इस दौरान थाना प्रभारी फैजुल होदा साह के द्वारा तत्काल थाना से टीम गठित कर आरोपी के गिरफ्तारी हेतु खोजबीन की कार्रवाई शुरू की गई इस दौरान आरोपी रामकृष्ण संदका को रायपुर में होना ज्ञात हुआ जिसे तुरंत कार्रवाई करते हुए टीम बनाकर घेरा बंदी कर गिरफ्तार किया गया। प्रार्थी द्वारा बताते हुए विधिवत गिरफ्तार कर गिरफ्तारी कर न्यायालय पेश किया गया है
प्रकरण के उक्त करवाई में थाना प्रभारी फैजल होदा होदा शाह, जीवन जायसवाल ,अशोक कश्यप सैयद साजिद ,दीपक उपाध्याय की अहम भूमिका रही