राजेश सोनी ब्यूरो रिपोर्ट…
सरस्वती शिशु मंदिर तखतपुर में दो दिवसीय जिला स्तरीय बौद्धिक प्रश्न मंच प्रतियोगिता 2019 संपन्न।
सरस्वती शिक्षा संस्थान छत्तीसगढ़ के योजनानुसार दो दिवसीय जिला स्तरीय सांस्कृतिक महोत्सव का आयोजन सरस्वती शिशु मंदिर तखतपुर में संपन्न हुआ l जिसके समापन एवं पुरुस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि माननीय डाक्टर श्याम कुमार जी जायसवाल (अध्यक्ष ) अध्यक्षता माननीय भागवत प्रसाद जी पाण्डेय (सचिव ) विशिष्ट अथिति माननीया नूरिता प्रदीप जी कौशिक (जनपद अध्यक्ष तखतपुर ) पर्यवेक्षक माननीय देवेश कुमार जी सोनी (प्राचार्य ) उपस्थित रहे l
कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती ॐ एवं भारतमाता के तैल चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया l
इस कार्यक्रम में बिलासपुर एवं मुंगेली जिला के तखतपुर, सकरी, कोटा, मुंगेली सरगांव एवं लोरमी विद्यालय के 160 भैया बहनो ने हिस्सा लिया l इस दौरान प्रश्न मंच, रंगोली, चित्रकला, एकल अभिनय, मानस प्रथमाक्षरी, गीत भजन अनेक प्रतियोगिताये संपन्न हुई l
माननीय भागवत प्रसाद पाण्डेय जी (सचिव ) ने कार्यक्रम की प्रतिवेदन प्रस्तुत किया l संस्थान से आये पर्यवेक्षक श्री देवेश कुमार सोनी (प्राचार्य ) ने अपने उद्बोधन में कहा की इस प्रकार के कार्यक्रम से भैया बहनो में प्रतिभा का निखार होता हैं साथ ही संगीत, नैतिक एवं आध्यात्मिक विकास की दृष्टि से सर्वाधिक महत्वपूर्ण होता हैं l कार्यक्रम में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को पुरुस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया l प्राचार्य श्री विजयेंद्र देवांगन जी ने इस समारोह की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा की आज की आधुनिकता के युग में भारतीय संस्कृति को आगे ले जाने इस प्रकार के कार्यक्रम की आवश्यकता हैं l कार्यक्रम का सफल संचालन श्रीमती दीपा श्रीवास एवं सुश्री लक्ष्मी यादव ने सयुंक्त रूप से किया l प्रधानाचार्य श्री सुरेंद्र यादव ने आभार प्रदर्शन कर कार्यक्रम संपन्न हुआ l