Breaking News

ग्राम पंचायतों में फिर बनेंगे क्वारन्टाइन सेंटर,,

छःग ब्युरो चीफ पी बेनेट(7389105897)

ग्राम पंचायतों में फिर  बनेंगे क्वारन्टाइन सेंटर,,

  रायपुर:-छत्तीसगढ़ में  कोविड 19 की रोकथाम के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर  क्वारन्टाइन  सेंटर की स्थापना की जाएगी, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ने शनिवार को कोई  कोविड 19 की रोकथाम हेतु ग्राम पंचायत स्तर पर करंटटाइन सेंटर की स्थापना के संबंध में दिशानिर्देश जारी किए गए हैं ,सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा सभी कलेक्टरों और जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को इस संबंध में दिशानिर्देश जारी किए गए हैं, दिशा निर्देश में उल्लेख  है कि शासन द्वारा कोरोना वायरस से बचाव व रोकथाम तथा नियंत्रण हेतु विभिन्न आवश्यक कदम उठाये जा रहे हैं  कोरोना वायरस की महामारी से बचाव हेतु  समुदाय स्तर पर सक्रिय निगरानी कर मरीज की त्वरित पहचान उपचार किया जा रहा है, कोरोना  संक्रमण को फैलाना इसे रोके जाने हेतु बाहर से गांव में आने वाले व्यक्तियों के लिए पूर्व में स्थापित  किया जाना 

 ग्राम पंचायतों से बाहर होगा क्वारन्टाइन सेंटर

  आदेश के मुताबिक   कोवारन्टाइन सेंटर संबंधित जिले के ग्राम पंचायत में गांव के बाहर होगा  कोवरन्टाइन  सेंटर के संचालन के संबंध में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग तथा पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा जारी दिशानिर्देश का पालन करते हुए  क्वारन्टीन सेंटर की निगरानी के लिए स्थानीय परिस्थिति अनुसार ग्राम के स्व सहायता समूह युवा समिति ,रामायण  भजन मंडली  कोविड 19 का  हेतु गठित निगरानी समिति  एवं  अन्य स्थानीय  समिति का सहयोग लिया जाएगा,,

कोवारन्टाइन  सेंटर में हो जरूरी सुविधाएं

  आदेश में स्पष्ट किया गया है कि  क्वारन्टीन सेंटर में महिलाओं के स्नान के लिए सामाजिक मर्यादा के अनुरूप बांस बोरा  इत्यादि उपयोग कर स्नान गृह  की तैयारी कर कार्य पहले से   करा लिया जाए ,साथ ही परिसर के शौचालय को साफ सफाई कराते हुए उपयोग योग्य तैयार कर लिया जाए   क्वारन्टीन सेंटर में रुकने वाले व्यक्तियों हेतु  सेनिटाइजर, फिनाइल, डस्टबिन ,झाड़ू गद्दा, दरी, नहाने  एवं कपड़ा धोने का साबुन आदि आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराई जाए

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

भारत स्काउट्स और गाइड्स का बेसिक प्रशिक्षण शिविर का हुआ आगाज

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट भारत स्काउट्स और गाइड्स का बेसिक प्रशिक्षण शिविर का …