Breaking News

सिद्ध शक्तिपीठ श्री महामाया देवी मंदिर रतनपुर दिनाॅंक 12 अप्रेल 2021 से आगामी आदेश तक केलिए आज जनों के लिए महामाया देवी का दर्शन लाभ पूर्णतः बन्द रहेगा।

छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)

  सिद्ध शक्तिपीठ श्री महामाया देवी मंदिर रतनपुर दिनाॅंक 12 अप्रेल 2021 से आगामी आदेश तक केलिए आज जनों के लिए महामाया देवी का दर्शन लाभ पूर्णतः बन्द रहेग

 बिलासपुर:-जिला प्रशासन एवं मंदिर ट्रस्ट द्वारा वर्तमान समय में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के प्रभाव से आमजन की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है। 

बासन्ती नवरात्रि पर्व दिनांक 13 अप्रेल 2021 से 21 अप्रेल 2021 तक में मंदिर के नियमित पुजारियों द्वारा बासन्ती 2020 की ही तरह पूजापाठ आरती भोग आदि सभी कार्य सम्पन्न कराया जाएगा। बाहरी व्यक्तियों का मंदिर प्रवेश बंद रहेगा। मंदिर ट्रस्ट की बैठक में पूर्व ही यह निर्णय लेकर इस साल नवरात्रि पर्व के दौरान यज्ञ, भागवत कथा सामूहिक भण्डारा मातासेवा जगराता आदि सभी कार्यक्रम  स्थगित किया जा चुका है। 

मंदिर में जिन श्रद्धालुओं ने बासन्ती नवरात्रि पर्व केलिए मनोकामना ज्योतिकलश की राशि जमा की है वह प्रज्ज्वलित होगें । किन्तु श्रद्धालुगण अपने कलश का प्रत्यक्ष दर्शन नहीं कर सकेगें।  पिछले साल की तरह इस साल भी आनलाइन ज्योतिकलश का दर्शन कराया जाएगा। इसी प्रकार महामाया देवी का लाइव दर्शन यूटूयूब फेस बुक आदि सोशल मीडिया के माध्यम से प्रातः 6 बजे से रात्रि 8 बजे तक कराया जाएगा। उक्त जानकारी आज मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष आशीष सिंह ठाकुर एवं मैनेजिंग ट्रस्टी सुनील सोनथलिया ने पत्रकार वार्ता में दी 

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

भारत स्काउट्स और गाइड्स का बेसिक प्रशिक्षण शिविर का हुआ आगाज

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट भारत स्काउट्स और गाइड्स का बेसिक प्रशिक्षण शिविर का …