Breaking News

जिले के 11 गांवों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने हेतु 12 करोड़ 95 लाख 79 हजार रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति का अनुमोदन

छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)

        जल जीवन मिशन 

जिले के 11 गांवों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने हेतु 12 करोड़ 95 लाख 79  हजार रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति का अनुमोदन 

जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक सम्पन्न

मुंगेली 12 अप्रैल 2021//  कलेक्टर एवं जिला जल एवं स्वच्छता मिशन के अध्यक्ष  पी.एस एल्मा की अध्यक्षता में आज जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभा में जल जीवन मिशन के अंतर्गत जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में कलेक्टर  एल्मा ने जल जीवन मिशन के अंतर्गत जारी निविदा की स्थिति, आंगनबाडी केंद्रों और स्कूलो में रर्निंग वाटर की व्यवस्था सहित प्रचार-प्रसार आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता तथा जिला जल एवं स्वच्छता मिशन के सदस्य सचिव  संजीव बृजपुरिया को आवश्यक निर्देश दिये। इस अवसर पर  जिले के 11 ग्रामों के 4 हजार 67 परिवारों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने हेतु विभिन्न कार्यो के लिए 12 करोड़ 95 लाख 79 हजार रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति का अनुमोदन किया गया। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता तथा जिला जल एवं स्वच्छता मिशन के सदस्य सचिव  बृजपुरिया ने बताया कि विकास खण्ड मुंगेली के ग्राम फूलवारी के लोगों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने हेतु विभिन्न कार्यो के लिए 69 लाख 50 हजार, ग्राम ठकुरीकापा के लिए 1 करोड़ 15 लाख 75 हजार, ग्राम फंदवानी के लिए 1 करोड़ 24 लाख 41 हजार, ग्राम रामगढ़ के लिए 1 करोड़ 61 लाख 66 हजार, ग्राम दशरंगपुर के लिए 79 लाख 91 हजार, ग्राम सेतगंगा के लिए 90 लाख 94 हजार और ग्राम भटलीकला के लिए 1 करोड़ 45 लाख 86 हजार रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति का अनुमोदन किया गया है। इसी तरह विकास खण्ड पथरिया के ग्राम कुकुसदा के लोगों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने हेतु विभिन्न कार्यो के लिए 2 करोड़ 67 लाख 68 हजार, ग्राम कोकड़ी के लिए 62 लाख 39 हजार, ग्राम हथकेरा के लिए 1 करोड़ 4 लाख 76 हजार और ग्राम कचरबोड़ के लिए 72 लाख 93 हजार रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति का अनुमोदन किया गया है। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी  जी.पी.भारद्वाज,  जल संसाधन विभाग के कार्य पालन अभियंता  सलीम, ग्रामीण यांत्रिकी विभाग के कार्य पालन अभियंता  पी.के शर्मा सहित समिति के सदस्यगण मौजूद थे। 

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

भारत स्काउट्स और गाइड्स का बेसिक प्रशिक्षण शिविर का हुआ आगाज

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट भारत स्काउट्स और गाइड्स का बेसिक प्रशिक्षण शिविर का …