ब्लॉक कांग्रेस कमेटी और नगर कांग्रेस कमेटी तखतपुर के संयुक्त तत्वाधान में जलियावाला बाग के वीर शहीदों को श्रध्दांजलि अर्पित किया गया।

राजेश सोनी बिलासपुर ब्यूरो…..

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी और नगर कांग्रेस कमेटी तखतपुर के संयुक्त तत्वाधान में जलियावाला बाग के वीर शहीदों को श्रध्दांजलि अर्पित किया गया।

तखतपुर- ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष घनश्याम शिवहरे एवं नगर कांग्रेस कमेटी तखतपुर के अध्यक्ष बिहारी देवांगन के संयुक्त तत्वावधान में जलिया वाला बाग के वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए शहीद स्मारक में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया सर्वप्रथम मुन्ना श्रीवास घनश्याम शिवहरे सुरेश ठाकुर बिहारी देवांगन ने शहीद स्मारक पर अशोक चक्र पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई सभी कांग्रेस जनो ने बारी बारी से शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी तखतपुर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष घनश्याम शिवहरे जी ने अपने संबोधन में कहा कि 13 अप्रैल सन् 1919 को जालिया वाला बाग की घटना को याद करते हुए कहा कि जनरल डायर ने लगभग 3000 बेकुसुरो पर 1500 राउंड की गोलियां चलाई और हमारे 400 लोग शहीद हुए मुन्ना श्रीवास ने कहा कि उस दिन का दिन हमारे देश की लिए काला दिन था सुरेश ठाकुर और बिहारी देवांगन ने कहा कि कहा की रौलेट एक्ट से अगेजी हुकूमत डर गई जिससे उन्होंने अंधाधुन  गोलियां चलवाई आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से  कांग्रेस कमेटी ब्लाक अध्यक्ष घनश्याम शिवहरे जी,  कांग्रेस कमेटी  शहर अध्यक्ष बिहारी देवांगन, नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि मुन्ना श्रीवास जी ,सुरेश ठाकुर जी ,पार्षद कैलाश देवांगन सुनील आहूजा लक्ष्मी यादव , एल्डरमैन चंद्रप्रकाश देवांगन ,युवा नेता सुनील जांगडे , मोहित राजपूत, बबलू गुप्ता, जितेन्द्र राज , NSUI विधानसभा अध्यक्ष दुर्गेश आडील, nsui नगर अध्यक्ष मिथलेश यादव, सोनी चतुर्वेदी, शलेन्द्र आहूजा, सुखदेव कुर्रे,  रवि देवांगन, दया देवांगन, आवेश जान, अमित मासी,संदीप पटेल,मनोज ठाकुर , जावेद खान,अरुण पटेल,ओमप्रकाश देवांगन, मुकेश ठाकुर ,सुमित टण्डन, कृष्णा श्रीवास,एंव कांग्रेस के कार्यकर्ता  उपस्थित थे

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

Meet single black guys seeking white ladies

🔊 Listen to this Meet single black guys seeking white ladies Single black men looking …