छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)
पार्षद प्रतिभा कांशी देवांगन वार्ड वासियों के लिए सदा तत्पर,,पानी ब्यवस्था से लोगो मे खुशियां,
तख़तपुर:- गर्मी के मौसम लगते ही नगर में पानी की समस्या से सैदव गुजरना पड़ता है,, एक तरफ लॉक डाउन लगना दूसरे तरफ वार्ड 8 के बोर का मोटर बिगड़ना काफी मुशीबत खड़ी हो गयी थी,, पर वार्ड 8 के पार्षद जबसे पार्षद बनी है वार्डवासियों के समस्या के समाधान करने में जुटे हुवे है,,, जब पार्षद प्रतिभा प्रतिभा कांशी देवांगन ने देखा कि मोटर बिगड़ने से पानी की दिक्कतें हो रही हैं, तब लॉक डाउन के स्थिति में भी बोर में मोटर लगवाया गया,तब वार्ड वासियो ने राहत की सांस ली,, इस दौरान वार्डवासियों में काफी खुशियां झलक रही थीं