छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)
कोविड-19 मरीजों के उपचार हेतु जिले में 4 कोविड केयर सेंटर स्थापित
मुंगेली 16 अप्रैल 2021// मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने आज यहां बताया कि कोविड-19 मरीजों के उपचार के लिए जिले में 4 कोविड केयर सेंटर स्थापना की गई है। इनमें जिले के ग्राम रामगढ़ मुंगेली में संचालित अनुसूचित जाति बालिका छात्रावास में 50 बिस्तर, विकास खण्ड लोरमी के ग्राम सारधा में संचालित आईटीआई में 100 बिस्तर और विकासखण्ड मुख्यालय पथरिया में संचालित अनुसूचित जाति बालक छात्रावास तथा सरगांव में संचालित कस्तूरबा गांधी हायर सेकेण्डरी स्कूल में 90 बिस्तर की कोविड केयर सेंटर स्थापित की गई है।