छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(8389105897)
सिरगिट्टी पुलिस ने पिता पुत्री के रिश्ते को कलंकित करने वाले छेड़छाड़ के आरोपी पिता को किया गिरफ्तार,,
बिलासपुर:- सिरगिट्टी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पीड़िता के पिता आये दिन नाबालिक लड़की को दूसरे से बात करते हो कहके परेशान करते थे,और खुद भी बुरी नजर रखता था,,जिज़से परेशान लड़की ने अपने भाई को बुलाकर उसके साथ तिफरा चली गयी,एक दिन आरोपी पिता तिफरा पहुँच गया,घर मे लड़की अकेली थी उसकी माँ घर से बाहर थी बुरी नियत से शाररिक सम्बंध बनाने के लिए कहा,फिर लडक़ी दौड़कर बाहर में खड़े उसकी माँ। और भाई को बात बता दी, जब उसकी माँ उसके हरकत पर आपत्ति जताई तो गंदी गंदी गाली गलौच करते हाथ मुक्के से धक्का दे दिया ,जिज़से चोट आई,और जान से मारने कि धमकी भी दिया,लड़की ने बताई की पूर्व में। भी गलत काम करने बोलते थे और किसी को नही बताने डराते धमकाते थे ,डर के कारण किसी को नही बताई थी, जिसकी रिपोर्ट सिरगिट्टी थानां में किया गया,,मामले के गंभीरता को देखते हुवे पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के निर्देश पर थानां प्रभारी सिरगिट्टी फैजुल होदा शाह द्वारा टीम गठित कर आरोपी की खोज बिन कार्यवाही शुरू कर दी आरोपी को गिरफ्तार कर धारा354 क,294,323,506, 8 फाक्सो एक्ट के तहत कार्यवाही कर न्यालय पेश किया गया
उक्त कार्यवाही में थानां प्रभारी फैजुल होदा शाह, सीता साहू,सत्येंद्र सिंह, ओमप्रकाश मिश्र,की अहम। भूमिका रही।