छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)
नाबालिक लड़की को कोल्डड्रिंक में नशीली पदार्थ पिलाकर बलात्कार करने वाला आरोपी गिरफ्तार
बिलासपुर:- सरकंडा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार,पीड़ित रात्रि 9 बजे पड़ोसी के घर खाना खाने गयी थी उसके पड़ोसी का पति आरोपी विकास कुमार गुप्ता घर मे था , खाना खाने के बाद आरोपी विकास गुप्ता ने कोल्डड्रिंक मे नशीली पदार्थ मिलाकर पिला दिया नशा होने के कारण पीड़िता सहेलिनके ही घर दूसरे कमरे में सो गई अगले दिन लडक़ी घर वापस नही आई तो प्रार्थिया अपनी बहन को पता करने गईं तो देखा कि उसकी नाबालिक बहन पड़ोसी के घर मे ही लेटी हुई थी पूछताछ करने पर बतायी की कल रात खाना खाने के बाद विकास कुमार गुप्ता ने कोल्डड्रिंक में में कुछ मिलाकर पिलाया था तथा नशा होने पर मेरे साथ जबरजस्ती शारिरिक संबंध बनाया जिसका रिपोर्ट सरकंडा थाने में दर्ज कराई गई, तत्काल पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के निर्देश पर थानां प्रभारी जे पी गुप्ता टीम गठित कर आरोपी का पता तलाश शुरू किया गया,आरोपी अलग अलग जगह पर लुक छिप रहा था आरोपी के मोबाइल लोकेशन से आरोपी को कुरुदण्ड में घेरा बंदी कर पकड़ा गया,,पूछ ताछ करने पर आरोपी विकास कुमार गुप्ता गुनाह करना स्वीकार किया आरोपी विकास कुमार गुप्ता पिता सुदर्शन दस 35 बहतराई अटल आवास थाना सरकंडा को धारा 376,328, 4, 6 पॉक्सो एक्ट के तहत अपराध पंजी बद्ध कर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया