छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)
पेंडारी की महिला जनपद सदस्य की कोरोना से हुआ मौत गांव में शोक की लहर
तखतपुर:- मिली जानकरी के अनुसार तीन दिनों से कोरोना महामारी से महिला जनपद सदस्य चमारिन बाई बघेली जंग लड़ रही थी, महिला की इलाज आरबी हॉस्पिटल में चल रहा था,, महिला की इस मौत से हरेक लोग हैरान हो गए है,, क्योंकि महिला पहले से कोई बीमारी से ग्रसित नही थी,,पर अचानक हुए इस घटना से परिजन इस्तब्ध है, महिला की अंतिम क्रिया कोरोना गाइड लाइन के अनुसार किया जाएगा,बता दे 52 वर्षिय महिला पेंडारी क्षेत्र क्रमांक 20 से जनपद पंचायत के चुनाव में प्रचंड मतों से विजय हासिल की थी,, महिला जनपद सदस्य चमारिन बाई बघेल सक्रिय, मिलन सार और सभी के दुःख सुख में सहयोग करने सदा तत्पर रहती थी,, जिनके कारण पूरे क्षेत्र में लोकप्रियता हासिल कर ली थी ,,अचानक हुए निधन के जानकारी पाकर हर कोई शोक ब्यक्त कर रहे है,