छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)
लॉक डाउन ड्यूटी के तहत सभी प्रमुख स्थानों मे सघन चेकिंग अभियान
बिलासपुर पुलिस ने छेड़ा व्यापक अभियानअनावश्यक घर से बाहर निकलने वालों को कड़ी हिदायत 
बिलासपुर:-आज पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के निर्देश पर अति पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप के मार्गदर्शन मे शहर मे सभी राजपत्रित अधिकारिओ व थाना प्रभारिओ द्वारा 7 टीम बनाकर शाम 4 बजे से 7 बजे तक लगातार सभी प्रमुख चौक चौराहो पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमे अग्रसेन चौक, गाँधी चौक, महामाया चौक, मंगला चौक, गुरुंनांनक चौक, मे अभियान के तहत कुल 220 कार्यवाही किया गया जिसमे बिना मास्क के 25 प्रकरण, social distancing 162 प्रकरण, सार्वजनिक स्थान पे थूकने पर 32 कार्यवाही किया गया.कुल करीब 47000 रूपए जुर्माना के रूप मे वसूल किया गया.

यातायात के सम्पूर्ण बल ने भी कार्यवाही मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाई…
आज क़ी कार्यवाही का निरीक्षण स्वयं पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा किया गया.
कार्यवाही मे नव आरक्षक व spo भी शामिल रहे…
ISB24NEWS Online News Portal

