Breaking News

हर्षिता पाण्डेय ने भी दिया धरना , भूपेश सरकार को कोरोना से निपटने में बताया असफल*

छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389106897)

हर्षिता पाण्डेय ने भी दिया धरना , भूपेश सरकार को कोरोना से निपटने में बताया असफल*

तखतपुर। कोरोना को नियंत्रित करने में विफल रही लापरवाह भूपेश सरकार के खिलाफ आज राज्य महिला आयोग की पूर्व  अध्यक्ष श्रीमती हर्षिता पांडेय  ने एक दिवसीय धरना दिया।

श्रीमती हर्षिता पांडेय ने बताया कि प्रदेश स्तर पर भाजपा ने हल्ला बोल -एक दिवसीय धरना का आह्वान किया था।

इसके तहत तखतपुर विधान सभा मे पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ साथ स्वस्थ अव्यवस्था से परेशान नागरिकों द्वारा भी सैंकड़ों लोगों अपने घरों के सामने धरना दिया गया।उन्होंने बताया कि तखतपुर में स्वास्थ्य सुविधाओं की बेहद कमी है। आज तक एक कोविड सेंटर भी स्थापित नही हो सका है। जांच किट नही है, दवाइयां नही हैं, ऑक्सीजन नही है और इन सबके बढ़कर कोई सुनवाई भी नही है। जनता इलाज के लिए दर दर भटक रही है।  कोविड से निपटने में प्रदेश सरकार की अदूरदर्शिता और आपसी खींचातानी का खामियाजा जनता भुगत रही है।

श्रीमती हर्षिता ने कहा कि  भूपेश सरकार की असफलता, ऑक्सीजन एवं बेड की कमी तथा दवाइयों की कालाबाज़ारी का विरोध आज समस्त तख्तपुरवासियों ने समस्त क्षेत्र विजयपुर,तखतपुर,गनियारी एवं सकरी में धरना देकर किया है।प्रमुख रूप से घनश्याम कौशिक,जीवन पाण्डेय,दीपमाला कुर्रे,राकेश चन्द्राकर ,नरेन्द्र कोसले,नूरीता कौशिक,अनवर खान,उपेन्द्र खुराना,बिहारी साहू,अभिजीत पाण्डेय ,दिलीप श्रीवास,तिलक देवांगन एवं मंजू सिंह ठाकुर ने भी अपने-अपने घरों के बाहर प्रदर्शन किया lधरने को सफल बनाने त्रेतानाथ पाण्डेय,संतोष कश्यप,बी आर मोहोबीया,विश्वनाथ पटेल,अजय यादव,नैनलाल साहू,ऋषि मुनि पटेल ,हरीश तिवारी,दिनेश साहू,सुधीर वर्मा,अश्विनी साहू,प्यारेलाल जयसवाल,टिकेश्वर आदि रहे कौशिक उक्त जानकारी महामंत्री प्रदीप कौशिक  में दिया।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

भारत स्काउट्स और गाइड्स का बेसिक प्रशिक्षण शिविर का हुआ आगाज

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट भारत स्काउट्स और गाइड्स का बेसिक प्रशिक्षण शिविर का …