राजेश सोनी ब्यूरो रिपोर्ट…..
भाजपा कार्यकर्ताओ द्वारा प्रदेश सरकार के खिलाफ किया गया,निजनिवास में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन….
तखतपुर- भाजपा प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर कोरोना के खिलाफ लड़ाई में विफल और लापरवाह प्रदेश की भूपेश सरकार के खिलाफ एक दिवसीय धरना प्रदर्शन,तखतपुर शहर में भाजपा कार्यकर्ताओ द्वारा अपने निज निवास में आयोजित किया गया।
कोरोना संक्रमण की समयबद्ध जांच,उपचार,दवाइयों की नियमित आपूर्ति,कोरोना संक्रमितों के इलाज की पर्याप्त व्यवस्था,कोरोना संक्रमण की रोकथाम में बुरी तरह विफल साबित हो चुकी प्रदेश सरकार के खिलाफ शनिवार को भाजपा कार्यकर्ताओ द्वारा प्रदेशव्यापी धरना आंदोलन निज निवास में आयोजित किया गया।
तखतपुर नगरपालिका नेता प्रतिपक्ष ईश्वर देवांगन ने इस दौरान कहा कि कॅरोना महामारी के समय,घटिया राजनीति करने वाली प्रदेश सरकार ने पूरे प्रदेश को कोरोना महामारी के दलदल में धसा दिया है।
भाजयुमो पूर्व मंडल अध्यक्ष मुकेश ताम्रकर ने कहा कि हर क्षेत्र में प्रदेश सरकार फेल साबित हुई है।आज प्रदेशवासियों के हित मे आवाज बुलंद करने एक दिवसीय धरना आयोजित किया गया है।
भाजयुमो बिलासपुर जिला महामंत्री तिलक देवांगन ने कहा कि प्रदेश भाजपा नेतृत्व के आह्वान पर हमारी नेत्री माननीय श्रीमती हर्षिता पांडेय के मार्गदर्शन में कोरोना के भीषण काल मे पूरी तरह से असफल भुपेश सरकार के खिलाफ़ अपना विरोध दर्ज करने और जनता को इस महामारी से बचाने,हम सब संकल्पित हैं।
कार्यकर्ताओ ने कहा कि भाजपा सड़क से लेकर सदन तक प्रदेश की जनता के हित मे आवाज उठाती रहेगी।और प्रदेश सरकार को बेनकाब करती रहेगी।
प्रदेश सरकार के खिलाफ एक दिवसीय धरना प्रदर्शन में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा बढ़चढ के हिस्सा लिया व स्लोगन द्वारा अपना विरोध प्रदर्शित किया गया।