राजेश सोनी ब्यूरो रिपोर्ट…..
जागृत युवा रक्तदान सेवा समिति तखतपुर द्वारा युवाओं से किया गया अपील…..
1मई 2021 से 18 वर्ष की आयु से बड़े लोगों को भी कोविड वैक्सीन लगना प्रारंभ हो जाएगा..
वैक्सीन लगने के बाद 2 महीने अर्थात 60 दिन तक आप रक्तदान नही कर सकते है…
ब्लड़ बैंकों में रक्त की भारी कमी ..
..
तखतपुर-जागृत रक्तदान युवा समिति के संस्थापक घनश्याम श्रीवास ने रक्तदाताओं को आग्रह करते हुए कहा कि वैक्सीन लगवाने से पहले स्वयं ब्लड़ बैंकों में जाकर या हमारे जागृत युवा रक्तदान सेवा समिति तखतपुर से संपर्क कर रक्तदान करें ताकि आने वाले समय मे रक्त की कमी से मरीजों की जान न जाए।लॉकडाउन को देखते हुए ब्लड़ की कमी से जूझ रहे मरीजों को देखते हुए जागृत युवा रक्तदान सेवा समिति तखतपुर के संस्थापक घनश्याम श्रीवास, संचालकगण मनोज कश्यप, संदीप यादव, ओंकार साहू, आकाश यादव, कैलाश धुरी, गोपाल कश्यप, दुर्गेश साहू, दुष्यंत साहू, शिवदास मानिकपुरी, रमेश साहू सभी लोग कॉल कांफ्रेंस के माध्यम से लगातार मीटिंग कर युवाओं को प्रेरित किया जा रहा है।
इस तरह भयंकर महामारी कोरोना संक्रमण में भी समिति समाज सेवा में लगे हुए है। जागृति युवा रक्तदान सेवा समिति के संस्थापक घनश्याम श्रीवास ने कहा कि यह अपील अधिक से अधिक लोगों तक शेयर करें, और जागरूक युवा रक्तदान के लिए आगे आए और अधिक से अधिक वैक्सीन लगवाने से पहले रक्तदान जरूर करें संचालक संदीप यादव ने कहा की जिस भी युवा साथी कोरोना से प्रभावित होकर स्वस्थ हो गए हैं वह भी अपने प्लाज्मा डोनेट कर जिंदगी बचा सकते हैं उक्ताशय की जानकारी संस्थापक घनश्याम श्रीवास के द्वारा दी गयी।