Breaking News

कोरोना हारेगा जीतेंगे हम वर्चुअल जनजागरण: संकुल बिंझरा

छःग ब्यूरो चीफ पो बेनेट(7389105897)

कोरोना हारेगा जीतेंगे हम वर्चुअल जनजागरण: संकुल बिंझरा

कोरबा- शिक्षा विभाग के अंतर्गत श्रीमान जिला शिक्षा अधिकारी कोरबा के पहल एवं कुशल मार्गदर्शन मे  शिक्षकों द्वारा कोविड-19 नियंत्रण हेतु जन जागरूकता अभियान सफलतापूर्वक चलाया जा रहा है। जिसके तहत आज छात्र-छात्रा पालको को संबोधित करते हुए महामारी से बचाव सुरक्षा के उपाय एवं जन जागरूकता लाने हेतु संकुल बिंझरा में वर्चुअल वेबैक्स मीटिंग का आयोजन नोडल प्रधानपाठक सर्वेश सोनी  द्वारा आयोजित किया गया।

प्राचार्य अवस्थी मैडम द्वारा बताया गया कि हमारी प्राथमिक और मिडिल के बच्चे सुरक्षित रहे इनके इसके लिए हमें उनके पालको को जागरूक करना अति आवश्यक है। आज की वर्चुअल जनजागरण बैठक मे छात्रा सरस्वती कंवर  द्वारा नवरात्र पर्व को घर पर ही उत्साहपूर्वक लेकिन सुरक्षित मनाने हेतु स्वयं द्वारा मिट्टी से दुर्गा मा की प्रतिमा निर्माण कर उसकी स्थापना कर ज्वाला कलश बनाकर पूजा करने का नवाचार बताया जिसकी सभी ने प्रशंसा की,पालक संगीता चौहान द्वारा अपने बच्चो के खानपान व हाईजिन सुरक्षा को लेकर किये जा रहे उपायो की जानकारी दी।संकुल बिंझरा के प्राशा कोरई के प्रभारी प्रधानपाठक श्री हेमंत साहू द्रारा वैक्सीनेशन व सर्वे ड्युटी के बाद भी अपने 5-6 एकड खेत मे उन्नत कृषि  के ड्रीप सिंचाई प्रणाली हेतु जुटकर अपने मानसिक उत्साह व आत्म निर्भर बनने की  प्रेरणादायक बातो से उत्साह वर्धन किया।राष्ट्रीय निबंध विजेता कक्षा सातवी की छात्रा कु अमिषा कंवर ने चित्रकला व विभिन्न पुस्तक  पठन को अपनी दिनचर्या से जोडनी की बात बताकर उत्साह वर्धन किया।छात्रा गिरजा ने पाक कला को मा से सीखने का अनुभव साझा किया।शिक्षिका वासंती सिन्हा श्रीमती प्रमिला राजवाड़े आदि ने अपने कोविड ड्युटी के बाद घर पहुंचने पर की जा रही सुरक्षा उपायो को साझा किया। प्राचार्य श्रीमती  नीलू अवस्थी ने आदरणीय जिला शिक्षा अधिकारी के मार्गदर्शन मे चलाये जा रहे जनजागरण अभियान मे अधिक से अधिक जनप्रतिनिधिगणो,व जनसामान्य व विद्यार्थियो को जुडने हेतु सभी से अपील की।आज के वैबेक्स मिटींग मे अन्य पालको बालक बालिकाओ के साथ शिक्षक कौशल बंजारे,श्रीमती लिली ग्रेस कुजूर, श्रीमती कमला पटेल,श्रीमती भीमेश्वरी राठौर, श्रीमती बिन्दुलता राठौर, ,श्रो हरिहर कोशले ,श्रीमती भीमेश्वरी राठौर, श्रीमती लक्ष्मी तिवारी,  आदि शिक्षक शिक्षिकाओ के साथ ग्राम के  अभिभावक गण व अनेक  विद्यार्थीगण उपस्थित रहे

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

भारत स्काउट्स और गाइड्स का बेसिक प्रशिक्षण शिविर का हुआ आगाज

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट भारत स्काउट्स और गाइड्स का बेसिक प्रशिक्षण शिविर का …