Breaking News

कोरोना काल मे ड्यूटी के लिए दिया गया था सम्मान,, सिम्स के कर्मचारियों सम्मान पत्र वापस कर जताया विरोध,,

छःग ब्युरो चीफ़ पी बेनेट(7389105897)

सिम्स के कर्मचारियों ने वापस किया कोरोना काल में ड्यूटी के लिए प्राप्त सम्मान पत्र…..

परिवीक्षा अवधि समाप्त नहीं किया जाने एवं वेतन वृद्धि प्रदान नहीं करनी से नाराज है कर्मचारी……

2013- 14 से नियुक्त कर्मचारियों का आज तलक नहीं किया गया है परिवीक्षा अवधि समाप्त और ना ही दिया जा रहा है वेतन वृद्धि का लाभ

 बिलासपुर:-छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान संस्थान सिम्स बिलासपुर के तृतीय एवं चतुर्थ वर्ग कर्मचारी जिनकी नियुक्ति वर्ष 2013- 14 में की गई थी इनकी परिवीक्षा अवधि अभी तक समाप्त नहीं की गई है जिसके कारण इन कर्मचारियों को वेतन वृद्धि का लाभ भी नहीं मिल पा रहा है साथ ही अन्य सुविधाएं भी इन्हें प्राप्त नहीं हो पा रहा है। शासन की इस नीति से तंग आकर इन कर्मचारियों ने अब शासन के खिलाफ हल्ला बोल दिया है। इन कर्मचारियों ने अधिष्ठाता सिम्स बिलासपुर के नाम पत्र लिखकर कोरोना काल के दौरान कोरोना वारियर्स के रूप में कार्य करते हुए विशेष योगदान के लिए प्राप्त सम्मान पत्र को वापस कर दिया है।

कर्मचारियों का कहना है कि हमारी नियुक्ति शासन के नियमानुसार की गई है अन्य कर्मचारियों की तरह हमारी परीक्षा अवधि भी 2 वर्ष की सेवा पूर्ण करने के पश्चात समाप्त कर देनी चाहिए थी किंतु सिम्स प्रशासन के द्वारा अभी तक हमारी परिवीक्षा अवधि समाप्त नहीं की गई है जिसके कारण हमें वेतन वृद्धि का लाभ प्राप्त नहीं हो पा रहा है हमारा परिवार अल्प वेतन में गुजारा करने के लिए बेबस है बावजूद इसके कोरोना काल में हमने वारियर्स के रूप में अपनी सेवा दी है और आगे भी देते रहेंगे किंतु इस दौरान प्राप्त सम्मान को हम वापस कर रहे हैं क्योंकि ऐसा झूठा सम्मान हमें नहीं चाहिए यदि शासन प्रशासन को लगता है कि हम वास्तव में लोगों को सेवा दे रहे हैं और इस विकट परिस्थितियों में भी काम कर रहे हैं तो हमें सम्मान स्वरूप हमारा परिवीक्षा अवधि समाप्त कर वेतन वृद्धि का लाभ प्रदान करें यही हमारे लिए सबसे बड़ा सम्मान होगा।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

भारत स्काउट्स और गाइड्स का बेसिक प्रशिक्षण शिविर का हुआ आगाज

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट भारत स्काउट्स और गाइड्स का बेसिक प्रशिक्षण शिविर का …