छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)
जिला पंचायत सीईओ व्यास ने ली कोरोना वायरस (कॉविड-19) के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम तथा आमजनों की सुरक्षा हेतु नियुक्त नोडल अधिकारियों और सहायक नोडल अधिकारियों की बैठक
मुंगेली।। 25 अप्रैल 2021।। कलेक्टर पी एस एल्मा के निर्देश पर जिला पंचायत के मुख्य कार्य पालन अधिकारी श्री रोहित व्यास ने आज जिला पंचायत के सभा कक्ष में कोरोना वायरस (कॉविड-19) के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम तथा आमजनों की सुरक्षा हेतु प्रशासनिक दृष्टिकोण से पर्यवेक्षण और नियंत्रण के लिए नियुक्त नोडल अधिकारियों और सहायक नोडल अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में उन्होंने नोडल अधिकारियों और सहायक नोडल अधिकारियों को कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम तथा आमजनों के सुरक्षा के लिए सौपे गए दायित्यों का निर्वहन सुसंगत रूप से करने के भी निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि दिए गए दायित्वों का निर्वहन , उल्लंघन किये जाने पर आपदा प्रबंधन अधिनियम प्रबंधन अधिनियम तथा अन्य सुसगत विधि अनुसार कड़ी कार्यवाही करने की भी बात कही। बैठक में बताया गया कि जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रोहित व्यास को डेडीकेटेड कोविड हॉस्पिटल एवं कोविड केयर सेंटर की संपूर्ण व्यवस्था, वन मंडल अधिकरी श्री आर ए दुबे को शमशान घाट हेतु लकड़ी एवं बेरिकेटिंग हेतु बांस बल्ली की व्यवस्था की जिम्मदारी दी गई । इसी तरह अतिरिक्त दंडाधिकारी श्री तीर्थराज अग्रवाल और उनके सहायक नोडल अधिकारियों को निजी चिकित्सालयों में कोविड-19 मरीजों की चिकित्सकीय व्यवस्था, डैथ ऑडिट, जिले तथा कोविड सेंटर में दवाई एवं सामग्री तथा सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी दी गई। लोकनिर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता श्री ए के चौरसिया एवं उनके सहायक नोडल अधिकारियों को कंटेंनमेंट जोन में बेरिकेटिंग, डिप्टी कलेक्टर सुश्री निकिता मरकाम और जिला शिक्षा अधिकारी श्री जी पी भारद्वाज एवं उनके सहायक नोडल अधिकारियों को कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग कार्य, डिप्टी कलेक्टर सुश्री निकिता मरकाम एवं महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री राजेन्द्र कश्यप एवं उनके सहायक नोडल अधिकारियों को एक्टिव सर्विलेंस, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के कार्यपालन अभियंता श्री पी के शर्मा एवं उनके सहायक नोडल अधिकारियों को कोविड केयर सेंटर आइसोलेशन प्रभारी का दायित्व दिया गया। इसी प्रकार जिला उद्योग एवं व्यापार केन्द्र के महाप्रबंधक श्री एम एल कूसरे एवं उनके सहायक नोडल अधिकारियों को डेडीकेटेड कोविड अस्पताल एवं कोविड केयर सेंटर में ऑक्सीजन सिलेण्डर की मांग एवं आपूर्ति, जिला परिवहन अधिकारी श्री अमित कश्यप को 108 संजीवनी एम्बुलेंस एवं 1099 मुक्तांजली शव वाहन की व्यवस्था, सहायक खनिज अधिकारी श्रीमती ज्योति मिश्रा एवं उनके सहायक नोडल अधिकारियों को कॉल सेंटर (होम आइसोलेशन हेतु तीनों विकासखंडों के लिए), श्रम पदाधिकारी श्रीमती श्रद्धा केशरवानी एवं उनके सहायक नोडल अधिकारियों को क्वारेंटीन एवं प्रवासी श्रमिक, जनसंपर्क विभाग के सहायक संचालक एस आर लहरे एवं उनके सहायक नोडल अधिकारी को प्रचार प्रसार, अनुविभागीय दंडाधिकारी मुंगेली नवीन भगत, अनुविभागीय दंडाधिकारी पथरिया श्रीमती प्रिया गोयल और अनुविभागीय दंडाधिकारी अधिकारी लोरमी सी के ठाकुर को उनके अनुभाग में उनके सहायक नोडल अधिकारियों के साथ शमशान एवं दाहसंस्कार, सहायक पंजीयक सहकारी संस्थाएं यू के कौशिक एवं उनके सहायक नोडल अधिकारियों को टेस्टिंग हेतु( ट्रू नॉट, आर टी पी सी आर एंटीजन), समाज कल्याण विभाग के उपसंचालक सुश्री शारदा जायसवाल एवं उनके सहायक नोडल अधिकारियों को डी पी आर सी की व्यवस्था तथा जिला पंचायत के परियोजना अधिकरी हरदीप सिंह हुरा एवं उनके सहायक नोडल अधिकारी को टीकाकरण की जिम्मेदारी दी गई।
इसी क्रम में जिला रोजगार अधिकारी व्वी के केडिया को जिला अस्पताल एवं कोविड केयर सेंटर में मानव संसाधन, मुख्य नगर पालिका अधिकार मुंगेली श्री मनीष वारे, नगर पंचायत लोरमी के मुख्य नगर पालिका अधिकारी सुश्री सविना अनंत, नगर पंचायत पथरिया के मुख्य नगर पालिका अधिकारी अनुभव सिंह और नगर पंचायत सरगांव के मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री विकास पाटले को उनके क्षेत्र के डेडीकेटेड कोविड अस्पताल बायोमेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट एवं सफाई व्यवस्था, जिला खाद्य अधिकरी विमल दुबे और उनके सहायक नोडल अधिकारियों को डेडीकेटेड कोविड अस्पताल और कोविड केयर सेंटर में भोजन व्यवस्था, स्वच्छ भारत मिशन के जिला समन्वयक भानु पात्रे को डेडीकेटेड अस्पताल में हाउस कीपिंग व्यवस्था, आयुष विभाग के जिला नोडल अधिकारी डॉ प्रशांत ठाकुर एवं उनके सहायक नोडल अधिकारियों को मितानिनों हेतु दवाई किट की तैयारी एवं वितरण, ई- डिस्ट्रिक्ट मैनेजर सुश्री सोनम तिवारी एवं उनके सहायक नोडल अधिकारियों को जिला स्तर पर डाटा मैनेजमेंट का कार्य, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता श्री संजीव बृजपुरिया और उनके सहायक नोडल अधिकारियों को संबंधित क्षेत्र के डेडीकेटेड कोविड अस्पताल एवं कोविड केयर सेंटर में स्वच्छ पेयजल व्यवस्था, विद्युत विभाग के संभागीय अभियंता श्री विवेक अवस्थी को डेडीकेटेड कोविड अस्पताल एवं कोविड केयर सेंटर में निर्बाध विद्युत आपूर्ति और एनआईसी के श्री निलय पैगवार को प्रतिदिन गूगल सीट में दैनिक जानकारी अद्यतन करने की जिम्मेदारी दी गई। इस अवसर पर सभी जिला स्तरीय नोडल अधिकारी और सहायक नोडल अधिकारी उपस्थित थे।