Breaking News

जिला स्तरीय कंटोल रूम में तैनात महिला एवं बाल विकास तथा शिक्षा विभाग के अधिकारी- कर्मचारियों को दिया गया प्रतिक्षण

छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7380105897)

जिला स्तरीय कंटोल रूम में तैनात महिला एवं बाल विकास तथा शिक्षा विभाग के अधिकारी- कर्मचारियों को दिया गया प्रतिक्षण 

मुंगेली 25 अप्रैल 2021// जिला पंचायत के मुख्य कार्य पालन अधिकारी श्री रोहित व्यास के मार्गदर्शन में आज जिला कलेक्टर स्थित मनियारी सभा  कक्ष में जिला स्तरीय कंटोल रूम में तैनात महिला बाल विकास विभाग एवं शिक्षा विभाग के अधिकारी- कर्मचारियों को कोविड-19 के सम्बंध में प्रतिक्षण दिया गया। 

जिला मुंगेली में कोविड 19 के बढ़ते संक्रमण के रोकथाम एवं आपातकालीन व्यवस्था के संचालन हेतु प्रतिदिन कोविड  पॉजिटिव  एवं होम आइसोलेशन में रहने वाले मरीजों के फीडबैक लेने हेतु जिला स्तर  कॉल सेंटर मनियारी सभाकक्ष कलेक्ट्रेट  परिसर मुंगेली में स्थापित किया जा रहा है ।इस कॉल सेंटर में शिक्षा विभाग से शिक्षकों  तथा महिला एवं बाल विकास विभाग से पर्यवेक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है जो प्रतिदिन  प्रतिदिन कोविड-19 पॉजिटिव एवं होम आइसोलेटेड मरीजों से मोबाइल के माध्यम से संपर्क कर उनसे फीडबैक लेंगे और आवश्यक परामर्श देंगे इस कॉल सेंटर के लिए नोडल अधिकारी जिला कार्यक्रम अधिकारी राजेंद्र कश्यप बनाए गए हैं कॉल सेंटर में स्वास्थ विभाग एवं आयुर्वेदिक चिकित्सा विभाग से डॉक्टरों की भी ड्यूटी लगाई गई है जो मरीजों को होम आइसोलेशन के  दौरान आवश्यक सावधानियों के साथ दवा एवं इलाज के संबंध में आवश्यक परामर्श देंगे । कॉल सेंटर में मुंगेली लोरमी एवं पथरिया में कोविड पॉजिटिव आने वाले मरीज जो कि होम आइसोलेटेड हैं उनसे संपर्क कर उन्हें आवश्यक सलाह एवं अन्य जानकारी प्रदान की जाएगी इस संबंध में आवश्यक प्रशिक्षण मनियारी सभाकक्ष कलेक्टर परिसर मुंगेली में आयोजित की गई। जिसमें प्रमुख रुप से  मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. तेंदवे जिला कार्यक्रम अधिकारी उत्कर्ष तिवारी जिला शिक्षा अधिकारी जी पी भारद्वाज जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास विभाग राजेंद्र कश्यप के द्वारा आवश्यक मार्गदर्शन दिया गया।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

भारत स्काउट्स और गाइड्स का बेसिक प्रशिक्षण शिविर का हुआ आगाज

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट भारत स्काउट्स और गाइड्स का बेसिक प्रशिक्षण शिविर का …