छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)
तख़तपुर:- कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को ध्यान में रख कर जिला कलेक्टर सारांश मित्त्तर ने दिनाँक 06/5/2021 तक लॉक डाउन घोषित किया गया है,, इसके लिये गाइड लाइन भी जारी कर दिया गया है, कोरोना से संस्क्रमित को चिन्हांकित कर इलाज करने के साथ कोरोना के बढ़ते प्रकोप को खत्म करने के उद्देश्य से कोरोना का जांच कराया जा रहा है,,सांस्कृतिक भवन परिसर पर लोगो के भीड़ देखकर माजूद लोगो को पूछे जाने पर कोरोना जांच होने की बात बताई,, जांच हो रहा है ये अच्छा है पर वह पर लोगो के भीड़ देखकर ऐसा लग रहा है लोग जांच कराने आये है या संक्रमित करने,, अब सवाल ये उठता है इस दौरान सोशल डिस्टनसिंग का पालन नहीं होने पर एक दूसरे के संपर्क में आने से संक्रमित होने का संभावना लग रही है,, इस जांच परिसर पर सोशल डिस्टेंस का पालन नही किया जा रहा है न कोई जिम्मेदार ब्यक्ति किसी को बोलने के लिए माजूद नही है,,
चिलचिलाती धूप में खड़े है लोग
जांच कराने के लिए ,महिला पुरुष सांस्कृतिक भवन परिसर पर इकट्ठा हुए है , सांस्कृतिक भवन के अंदर से जांच प्रक्रिया पूरी की जा रही है पर लोगो ने बताया कि यहाँ कोई भी टेंट नही लगया गया है,यदि छाया रहता टी लोग दूर दूर में बैठ कर अपने बारी आने का इंतिजार करते बनता पर यहाँ चिलचिलाती धूप में खड़े होना काफी दिक्कत हो रही है जिनके कारण हर कोई पहले जांच कराने के होड़ में लगे हुए ह