छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)
अफवाह नही सही जानकारी फैलाए,कोविङ-19 टीकाकरण, जांच एवं सही उपचार कराए
मुंगेली:-मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा है कि यदि आप कोविड पॉजिटीव है और होम आईसोलेशन में है, तो होम आईसोलेशन में डॉक्टर अथवा स्वास्थ्य कार्यकर्ता द्वारा दी गई सलाह का शत-प्रतिशत पालन करें, कभी भी चिंता न करें और हमेशा सकारात्मक रहे। दवा के साथ-साथ शरीर को सकारात्मक उर्जा की आवश्यकता होती है। होम आईसोलेशन में सावधानी बरतें, जिससे अन्य लोग संक्रमण से बचे रहे। होम आईसोलेशन में अपना जूठा बर्तन मांजने, कपड़ा धोने सहित खुद के सभी कार्य स्वयं करे। गरम पानी, हल्दी मिश्रित दूध, काढ़ा लेते रहें। प्रतिदिन दो बार पल्स ऑक्सीमीटर से ऑक्सीजन सेचुरेशन व तापमान जांच करें। ऑक्सीजन सेचुरेशन 93 से नीचे होने पर तुरंत कट्रोल रूम में सूचना देकर अस्पताल में भर्ती होवे। इसके अलावा भी अन्य कोई समस्या होने पर कंट्रोल रूम, कॉल सेंटर कार्यालय कलेक्टर दूरभाष नंबर 07755-274274, मो. नंबर 95894-27852, 95893-57852 में संपर्क कर सलाह ले सकते है एवं अपने समीपस्थ स्वास्थ्य केन्द्र, ए.एन.एम. मितानिन से भी संपर्क कर सकते है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा सारी सुविधाए उपलब्ध करायी जा रही है।
उन्होंने कहा कि कोरोना लक्षण आने पर जांच जिला चिकित्सालय सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, शहरीप्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में प्रतिदिन उपलब्ध है। जिला मुंगेली में कुल 62 स्वास्थ्य संस्थाओं में कोविङ-19 टीकाकरण सुविधा उपलब्ध है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा आप सभी से अपील की जाती है कि 45 वर्ष अधिक उम्र के व्यक्ति कोविड टीकाकारण के दोनो डोज अवश्य लगवाए एवं खुद को सुरक्षित बनाए और अफवाह नहीं सही जानकारी फैलाएं।