छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)
संसदीय सचिव रश्मि सिंह,कोरोना महामारी के जंग में सदैव जनता के साथ खड़ी होकर कर रही है जागरूक,,इस परिपेक्ष्य में, वर्चुअल बैठक के दौरान मुख्यमंत्री भुपेश बघेल से कोविड सम्बंधित अधिक सुविधएं उपलब्ध कराने के साथ पोर्टल की मांग।
तख़तपुर – मुख्यमंत्री निवास में आयोजित विधायको की बैठक में तख़तपुर विधायक और संसदीय सचिव श्रीमती रश्मि सिंह ने बिलासपुर जिले में कोविड के लिए अधिक सुविधायें बढ़ाने, सिम्स में भुगतान,निजी चिकित्सलयो की परेशानियों और कोविड सम्बन्धित जानकारी एक ही पोर्टल में लिए जाने की मांग को उठाया।वर्चुअल हुई इस बैठक में शामिल होकर श्रीमती सिंह ने विधायक निधि का उपयोग 18 वर्ष से ऊपर के लोगो के टीकाकरण के लिए किए जाने पर सहमति भी दी।
मुख्यमंत्री निवास में कांग्रेस विधयकों की एक वर्चुअल बैठक आयोजित किया गया।इस बैठक में तख़तपुर कई विधायक और संसदीय सचिव श्रीमती रश्मि सिंह भी शामिल हुई ।अपनी बात रखते हुए उन्होंने कहा कि वर्तमान में कोरोना के मामलों में बिलासपुर जिले की स्थिति गंभीर है और विशेष ध्यान दिए जाने की आवश्यकता है।फिक्की द्वारा बिलासपुर में तीन हफ्ते में 100 बिस्तर का अस्पताल देने की बात बाबा साहब ने बताया है इसके लिए उनका धन्यवाद देती हूँ साथ ही मुख्यमंत्री को भी धन्यवाद देती हूँ कि उन्होंने ही सबसे पहले 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगो को टीकाकरण की बात उठाई थी।इसके लिए विधयक निधि का उपयोग किये जाने पर मेरी सहर्ष सहमति है।सिम्स बिलासपुर को लंबे समय से आपदा प्रबंधन कोष से सहायता राशि नही मिली है। इसके चलते वहाँ स्टाफ और मरीजो का भोजन का भुगतान लंबित है।निजी अस्पतालों को और मदद किये जाने की आवश्यकता है।उनके लिए जानकारी देने एक ही पोर्टल बनाया जाए और उसी में सारी जानकारी ली जाए।अभी उन्हें अलग अलग कार्यालयों में जानकारी अलग अलग देना पड़ रहा है।वर्तमान में उनके आधे से ज्यादा कर्मचारी संक्रमित हो चुके हैं।इससे उन्हें जानकारी देने में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।