- छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)
न डरना है, न डराना है कोविड का टीका तुरंत लगवाना है
कोरोना जैसे संक्रामक रोग की रोकथाम में वैक्सीन बहुत कारगर उपाय
मुंगेली।।29 अप्रैल 2021।। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया है कि “न डरना है, न डराना है कोविड का टीका तुरंत लगवाना है” टीका को लेकर किसी भी अफवाह और भ्रम से दूर रहें। उन्होंने पात्रता रखने वाले लोगो को सरकार द्वारा निर्धारित नियम और निर्देशों के अनुसार टीकाकरण कराने की बात कही है। वैक्सीन को लगवाने पर किसी भी प्रकार की शारीरिक अथवा मानसिक कमजोरी की समस्या नही आती है। केवल कुछ प्रतिकूल प्रभाव जैसे हल्का बुखार, हाथ में दर्द आदि समस्याएं हो सकती है। आईसीएमआर के अनुसार कोविड टीकाकरण से संक्रमण को रोकने में काफी सफलता मिली है। टीका लगवाने के बाद भी कोविड 19 से संबंधित सभी सावधानियां जैसे सही तरीके से मास्क पहनना, सामाजिक दूरी अपनाना तथा सेनेटाईजर का उपयोग अनिवार्य है। कोरोना जैसे संक्रामक रोग की रोकथाम में वैक्सीन बहुत कारगर उपाय है। यदि आपने अभी तक वैक्सीन की दोनो खुराक नही लगवाई है तो तत्काल लगवाएं। महिलाओं को कोविड टीका लेने से महावारी का लेना देना नही है। वे कभी भी टीका लगवा सकती हैं। कोरोना का टीका लगवाने से संक्रमण की संभावना बहुत कम होती है। यदि आप संक्रमित हो भी जाएं तो गंभीर खतरा आपके ऊपर बिलकुल नही होगा। विश्व भर के करोड़ों लोग पहले ही सुरक्षित टीकाकरण करा चुके हैं तथा भारत में भी लगभग 14 करोड़ लोगो को टीका लगाया जा चुका है। आप से भी हम यही अपील करते हैं की आप भी सुरक्षित टीकाकरण करवा कर भारत देश को कोविड संक्रमण की गंभीरता से बचाएं। कोविड 19 टीका सुरक्षित है जिससे हमारा जीवन बचेगा और हमारे समुदाय की रक्षा होगी।