Breaking News

जिले के चिन्हाकित टीकाकरण केंद्रो में कल 28 अप्रैल तक 1 लाख 37 हजार 642 लोगों ने लगवाया कोविड-19 का टीका

 

छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)

जिले के चिन्हाकित टीकाकरण केंद्रो में कल 28 अप्रैल तक 1 लाख 37 हजार 642 लोगों ने लगवाया कोविड-19 का टीका 

कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सीन की दोनों डोज जरूरी 

मुंगेली 29 अप्रैल 2021// कोविड-19 के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के लिए 45 वर्ष से अधिक उम्र वाले लोगों द्वारा नियमित टीका लगवाया जा रहा है। इन लोगों द्वारा शासन की दिशा-निर्देशों और सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए  मास्क का उपयोग कर कतारबद्ध होकर टीका लगवाया जा रहा है।  जिले में कल 28 अप्रैल तक चिन्हाकित टीकाकरण केंद्र में पहुॅचकर 1 लाख 37 हजार 642 लोगों ने सभी औपचारिकताएं पूरी कर कोविड-19 का टीका लगवाया।  इनमें प्रथम डोज का 1 लाख 27 हजार 914 और द्वितीय डोज का 9 हजार 728 व्यक्तियों ने टीका लगवाया। 

कलेक्टर  पी. एस एल्मा  ने 

 बताया कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम मे कोविड-19 वैक्सीन अत्याधिक असरकारक है यह साबित हो चुका है। लेकिन कुछ लोगो के  मन मे आज भी भ्रांतिया है जो कि पूरी तरह गलत है। इसलिए ऐसे सभी व्यक्ति जिनके द्वारा कोरोना का प्रथम टीका लगवाया जा चुका है, और उनके टीकाकरण की अवधि  पूर्ण होने वाले है वे  दूसरा टीका लगवाने के लिए अपने नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र मे संपर्क करे, जिससे कोरोना महामारी के संक्रमण को रोका जा सके। उन्होंने बताया कि 

टीका लगवाने से किसी भी व्यक्ति को किसी भी प्रकार की गंभीर समस्या नहीं हुई है और टीकाकृत समस्त व्यक्ति पूरी तरह से सामान्य जीवन जी रहे हैै। उन्होने कहा है कि लोगो को डरने की जरूरत नही है आप अपने नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्रों में जाकर स्वंय की, परिवार की एवं समाज की सुरक्षा के लिए टीका अवश्य लगवाये। यह टीका समस्त स्वास्थ्य केन्द्रों में प्रति दिवस सुबह 09 बजे से शाम 06 बजे तक निःशुल्क लगाया जाता हैं, कोरोना को हराने का एकमात्र उपाय टीका लगवाना, मास्क पहनना, सामाजिक दूरी बनाये रखना, व्यक्तिगत स्वच्छता और शारीरिक दूरी बनाए रखे। लॉक डाउन का ईमानदारी से पालन करे। अपने इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाये जिसके लिए पौष्टिक आहार व योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करे। दिन में कम से कम एक बार हल्दी वाले दूध का सेवन जरूर करे। गुनगुने पानी पीने की आदत डाले, उन्होने छूटे हुए पात्रता रखने वाले शेष समस्त व्यक्तियों को बिना डरे इस महाअभियान का हिस्सा बनने और आगे बढ़कर कोरोना का टीका लगवाने की सलाह दी  है।  

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

भारत स्काउट्स और गाइड्स का बेसिक प्रशिक्षण शिविर का हुआ आगाज

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट भारत स्काउट्स और गाइड्स का बेसिक प्रशिक्षण शिविर का …